समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित की बैठक
DPLN ( किन्नौर )
3 अप्रैल। जिला के रिकांग पिओ स्थित आई.टी.बी.पी ग्राउंड में 15 अप्रैल को मनाया जाएगा जिला स्तरीय हिमाचल दिवस। यह जानकारी आज यहां जिला स्तरीय हिमाचल दिवस आयोजन को लेकर बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त किन्नौर तोरूल एस रवीश ने दी।
उपायुक्त ने बताया कि 15 अप्रैल, 2023 को जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा जिसमे पुलिस, गृह-रक्षा (पुलिस व महिला टुकड़ी), गृह-रक्षा बैंड के अलावा एन.सी.सी, एन.एस.एस व स्काउट एण्ड गाईड की टुकड़ी मार्च-पास्ट में भाग लंेगी। इस दौरान किन्नौर जिला की समृद्ध संस्कृति को सांस्कृतिक दलों व विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा रंगा-रग सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान कोविड-19 को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक की कार्यवाही का संचालन सहायक आयुक्त राजींद्र कुमार गौतम ने किया।
बैठक में उपमण्डलाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सोनम नेगी, परियोजना अधिकारी आई.टी.डी.पी लक्ष्मण सिंह कनेट, उप-पुलिस अधीक्षक नवीन जालटा, सहित आई.टी.बी.पी व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।