डगशाई स्कूल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया

डगशाई स्कूल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया

DPLN( सोलन )
4 अप्रैल । हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले मैं 4 अप्रैल1905 को आए दर्दनाक भूकंप को मद्देनजर रखते हुए आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डगशाई में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया ।

स्कूल के प्रधानाचार्य कमल किशोर शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, विद्यालय में आपदा प्रबंधन से संबंधित कमेटियों के सहयोग से इस ड्रिल का सफल आयोजन किया गया। सबसे पहले विद्यार्थियों को पवन कुमार प्रवक्ता अर्थशास्त्र द्वारा भूकंप एवं उससे संबंधित बचाव के बारे में बताया गया, मॉक ड्रिल का स्वरूप कुछ इस तरह से निर्धारित किया गया था ।


अलार्म टीम द्वारा एक लंबा अलार्म बजाया गया, अलार्म बजते ही बच्चे कक्षा कक्ष से अपने सिर का बचाव करते हुए बाहर निकल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे । तत्पश्चात सूचना टीम के द्वारा सभी विद्यार्थियों का आंकड़ा एकत्रित किया गया जिसमें यह पाया गया कि कुछ विद्यार्थी कक्षा कक्ष में फंसे होने के कारण बाहर नहीं आ पाए, इस जानकारी को बचाव टीम के समक्ष रखा गया

तत्पश्चात बचाव टीम द्वारा अपने उपकरणों के साथ कक्षा कक्ष में फंसे विद्यार्थियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया, वहां पर चिकित्सा टीम के द्वारा उन सभी घायल विद्यार्थियों का इलाज किया गया ।इस दौरान एनसीसी के कैडेट द्वारा भरपूर सहयोग किया गया उनके द्वारा 46 घायल विद्यार्थियों तथा एक महिला कर्मचारी बांको देवी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया ।

मीडिया टीम की तरफ से वोकेशनल ट्रेनर टीकम राम के सहयोग से अक्षिता द्वारा घायलों से भूकंप की स्थिति एवं जान- माल की जानकारी एकत्रित की गई । प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि इस दौरान पुलिस एवं 108 आपातकालीन सेवा पर भी कॉल किया गया था, लेकिन उनकी तरफ से कोई सहानुभूति पूर्ण जवाब नहीं दिया गया।

विद्यालय में गठित कमेटियों में सूचना कमेटी के सदस्य पवन कुमार, राधा शर्मा, अश्वनी गौतम तथा खोज कमेटी में चंद्रप्रभा, प्रताप सिंह, सुनील मेहता के साथ विद्यार्थियों में नितेश, जतिन, सुमित,मनीष एवं बचाव कमेटी में अंजना कुमारी, शशिकिरण, राधेश्याम, मनीराम के साथ विद्यार्थियों में हेमंत, साहिल, दीपक, संदीप तथा चिकित्सा कमेटी में निवेदिता,आरती, कुलदीप सिंह के साथ विद्यार्थियों में अर्जुन, भरत, शगुन, पायल, खुशी, वंशिका, अंजलि इत्यादि ने अपनी अहम भूमिका निभाई

error: