19 स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को राष्ट्रपति से मिलने का गौरव प्राप्त हुआ

19 स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को राष्ट्रपति से मिलने का गौरव प्राप्त हुआ है

DPLN ( कंडाघाट )
5 अप्रैल। जिला सोलन से 19 स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अमृत उद्यान राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति से मिलने का गौरव प्राप्त हुआ है । यह महिलाएं जिला सोलन से कंडाघाट की खंड आजीविका प्रबंधक भविता के नेतृत्व में दिल्ली पहुँची।

खंड आजीविका प्रबंधक भविता व ब्लॉक नालागढ़ की पशु सखी सुनीता को भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू से बात करने का गौरव प्राप्त हुआ ।ब्लॉक कुनिहार की आइसीआरपी ( iCRP )नीमा ने महामहिम राष्ट्रपति को धाठू व ब्लॉक सोलन की निशा व डिंपल ने महामहिम राष्ट्रपति को पाइन नीडल की टोपी व फ्रूट ट्रे तोहफे के रूप में प्रदान की।

इसके अतिरिक्त कंडाघाट की मास्टर ट्रेनर अनीता द्वारा बनाई गई पाइन नीडल की ज्वैलरी भविता ने तोहफे में महामहिम राष्ट्रपति को प्रदान की । महामहिम राष्ट्रपति ने समस्त समूह की महिलाओं का धन्यवाद किया । इस उत्सव पर देश भर से दस हजार महिलाएं अमृत उद्यान में पहुँची थी। हिमाचल की टोपी, सदरी और धाठू अन्य प्रदेश वालों के लिए मुख्य आकर्षण रहा । कंडाघाट से नव चेतना संकुल स्तर संगठन की प्रधान मनु वर्मा , आत्मनिर्भर संकुल स्तर संगठन की प्रधान वीना शर्मा व उपप्रधान सुनीता ने बताया कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हम कभी राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से मिलने जाएंगे ।

विकासखंड धर्मपुर की सीमा व पदमा ने भी बताया कि कभी हमने तो यह भी नहीं सोचा था कि हम कभी दिल्ली जाएंगे यह अवसर केवल हमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ने ही प्रदान किया है। सभी महिलाओं ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन का आभार व्यक्त किया कि हम इस मिशन के जुड़ने के बाद ही अपनी पहचान बना पाए हैं।

error: