राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कंडाघाट के हर्षिल वर्मा व सारा ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा

राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कंडाघाट के हर्षिल वर्मा व सारा ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा

DPLN (कंडाघाट )
5 अप्रैल। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कंडाघाट के प्रांगण विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया । दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कंडाघाट के चौथी कक्षा के छात्र हर्षिल वर्मा ने SOF- राष्ट्रीय विज्ञान ओलिंपियाड की अंतिम परीक्षा में कुल 40 में से 32 अंक लेकर अंचल स्तर पर छठा क्षेत्रीय स्तर पर 41वां व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 60वां स्थान अर्जित किया है, जिसके लिए हर्षिल को अंचल स्तर पर रु० 500 तक के उपहार, विशिष्टता का पदक व प्रमाण पत्र एवं आंचलिक उत्कृष्टता का प्रमाण पत्र दिया गया। इस से पहले भी हर्षिल ने दूसरे स्तर की परीक्षा में कुल 40 में से 32 अंक लेकर अंचल स्तर पर 10वां स्थान लेकर रु० 500 के उपहार व आंचलिक उत्कृष्टता का प्रमाण पत्र अर्जित किया। पहले स्तर की परीक्षा में भी हर्षिल ने कुल 40 में से 36 अंक लेकर विशिष्टता का पदक व प्रमाण पत्र अर्जित किया। गत वर्ष 2021, 22 में ओलिंपियाड साइंस फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में हर्षिल वर्मा कक्षा तीसरी ने सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी, गणित, साइबर विषय में स्वर्ण पदक; स्पेस बी अंतराष्ट्रीय ओलिंपियाड में उत्कृष्टता सर्टिफिकेट हासिल किये | वहीं पहली कक्षा की सारा ने लिटिल स्टार गणित ओलिंपियाड में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक, उत्कृष्टता का प्रमाण पत्र व एजुकेशनल किट इनाम के तौर पर प्राप्त किया है। स्कूल की प्रधानाचार्या रीना पांटा ने अपने वक्तव्य में कहा- “हर्षिल वर्मा ने लगातार पिछले तीन वर्षों में अनेक पुरस्कार व इस बार राष्ट्रीय पुरस्कार व सारा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम गौरवान्वित किया है।
स्कूल प्रधानाचार्या रीना पाँटा के दिशा निर्देशन में विशेष प्रार्थना सभा में उक्त छात्र को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया | स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डी० आर० गुप्ता , अन्य सदस्यों ने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ,अध्यापकों, अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी | यह प्रार्थना सभा स्कूल प्रधानाचार्या की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न
हुई।

error: