डगशाई स्कूल की छात्राओं को विद्यालय में स्थापित सेनेटरी नैपकिन मशीन की जानकारी दी

डगशाई स्कूल की छात्राओं को विद्यालय में स्थापित सेनेटरी नैपकिन मशीन की जानकारी दी

DPLN (सोलन )
12 अप्रैल। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डगशाई की छात्राओं को विद्यालय में स्थापित सेनेटरी नैपकिन मशीन की जानकारी दी गई। स्कूल के प्रधानाचार्य कमल शर्मा ने बताया कि विद्यालय में स्थापित सेनेटरी नैपकिन मशीन के नियमित उपयोग एवं रखरखाव हेतु राधा शर्मा प्रवक्ता हिस्ट्री को जिम्मेवारी सौंपी गई थी जिन्होंने बखूबी ढंग सभी छात्राओं को इसके नियमित संचालन एवं रखरखाव के लिए विभिन्न समूहों में प्रायोगिक कार्यशालाओं का आयोजन किया गया ।

विद्यालय में इस मशीन को दो सेक्शन में स्थापित किए गए है जिसमें पहले सेक्शन सेनेटरी नैपकिन को पांच रूपये के सिक्के के साथ निकला जाता है तथा उपयोग के बाद उसका सुरक्षित निपटान किस तरह से किया जाता है इन सब के प्रक्रियाओं के बारे में सभी छात्राओं को जानकारी दी गई साथ ही इसके नियमित उपयोग करने हेतु भी दिशा निर्देश दिए गए । इस दौरान रिम्मी शर्मा और कमलेश वर्मा तथा चंद्रप्रभा द्वारा भी छात्राओं का सहयोग किया गया ।

error: