भीमराव अंबेडकर के सिद्धांत आज भी समाज के लिए प्रासंगिक हैं …खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह

भीमराव अंबेडकर के सिद्धांत आज भी समाज के लिए प्रासंगिक हैं …खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह

DPLN ( मंडी )
14 अप्रैल। लोक निर्माण एवं युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भारत के संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर ने समरसता, सौहार्द और सद्भाव कायम करने में अविस्मरणीय योगदान दिया है। एमएलएसएम कालेज सुंदनगर में भारत रत्न डा भीम राव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि भीमराव अंबेडकर के सिद्धांत आज भी समाज के लिए प्रासंगिक हैं तथा उनके जीवन मूल्यों और आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर डा अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके आदरंजलि भी अर्पित की।

इस अवसर पर पूर्व सीपीएस सोहनलाल ठाकुर, महासचिव चेतराम ठाकुर, अंतरिम अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी हरेंद्र सिंह, संस्थापक एवं अध्यक्ष मानव सेवा ट्रस्ट प्रकाश चंद बंसल, अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग नरेश चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत शर्मा, एसडीएम सुंदर नगर धर्मेश रामोत्रा, डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

error: