दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कंडाघाट में हिमाचल दिवस धूमधाम से मनाया

दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कंडाघाट में हिमाचल दिवस धूमधाम से मनाया

DPLN( कंडाघाट )
15 अप्रैल। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कंडाघाट के प्रांगण में कोविड के नियमों का पालन करते हुए हिमाचल दिवस पर विशेष गतिविधियों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया | इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या रीना पांटा व समस्त कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहे|

कार्यक्रम की शुरुआत में ग्यारहवीं कक्षा के ध्रुव अत्री व नवमी कक्षा की मुस्कान शर्मा ने सभी अतिथिगणों का स्वागत सम्बोधन किया व हिमाचल दिवस की उपयोगिता के बारे में बताया । तदोपरांत स्कूल प्रधानाचार्या रीना पांटा के निर्देशन में चौथी कक्षा की भव्या शर्मा, दूसरी कक्षा के अयान वर्मा व गणमान्य अतिथि अनुराधा वर्मा व किरन रांचटा के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। स्कूल प्रधानाचार्या ने देवभूमि हिमाचल प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित होते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस दिन का महत्व प्रत्येक प्रदेशवासी के लिए विशेष है।

हिमाचल को प्रकृति का भरपूर वरदान मिला हुआ है। यही कारण है कि हर वर्ष देश और विदेश से लाखो की संख्या में पर्यटक हिमाचल की प्राकृतिक सौंदर्य को देखने आते हैं। उन्होंने हिमाचल दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 15 अप्रैल 1948 की हिमाचल प्रदेश चीफ़ कमिश्नर के राज्यों के रूप में अस्तित्व में आया। भारतीय संविधान लागू होने के साथ 26 जनवरी 1950 को हिमाचल प्रदेश ‘ग’ श्रेणी का राज्य बन गया। 1 जुलाई 1954 को बिलासपुर हिमाचल प्रदेश में शामिल हुआ। हिमाचल प्रदेश, 1 जुलाई 1956 में केंद्रशासित प्रदेश बना।

उन्होंने प्रदेश के विकसित स्वरूप का जिक्र करते हुए यूनेस्को द्वारा घोषित कालका- शिमला हेरिटेज साइट के बारे में भी जानकारी प्रदान की। उन्होंने हिमाचल के वीरों के बारे में बताते हुए, सौरभ कालिया व परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा व मेजर धनसिंह थापा जैसे वीरों को याद किया व विद्यार्थियों को उन जैसा बनने की प्रेरणा दी और सभी को हिमाचल दिवस की शुभकामनायें दीं।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए स्कूल की संगीत अध्यापिका के दिशा निर्देशन में आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने बाँका मुल्का हिमाचला” लोक गीतमाला प्रस्तुत की ।

अन्य गतिविधियों में कक्षा नर्सरी, के०जी०, तीसरी, चौथी, पांचवीं के छात्रों ने रैंप वाक; कक्षा पहली व दूसरी के छात्रों ने समूहगान प्रस्तुति; कक्षा चौथी के छात्र युगान शर्मा द्वारा कविता प्रस्तुति; कक्षा नवमी की छात्रों अमानी अमन शर्मा राशि द्वारा हिमाचल दिवस पर जानकारी दी गयी; वहीं कक्षा चौथी की भव्या नेगी ने कविता” जन्नत का एहसास है हिमाचल” प्रस्तुती दी। कुमारी चारू शर्मा के दिशा-निर्देशन में स्कूल के वरिष्ठ वर्ग की सभी कक्षाओं के मिले-जुले विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नाटी ने सभी का मन मोह लिया।

इन सब कार्यक्रमों के बाद स्कूल के अध्यापकों द्वारा स्कूल प्रधानाचार्या के नेतृत्व में हिमाचली परिधान में रैंप वाक की गयी । इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डी० आर० गुप्ता जी, अन्य सदस्य श्री प्रमोद कुमार, मुकेश राणा ने अतिथिगणों, समस्त शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों तथा छात्रों व उनके अभिभावकों को हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

स्कूल प्रधानाचार्या रीना पाँटा ने निम्न शब्दों के साथ कार्यक्रम का समापन किया “अगर जहां में कहीं जन्नत है तो यहीं है यहीं है यहीं है मेरा हिमाचल, हमारा हिमाचल, प्यारा हिमाचल” व् कामना की कि हमारा राज्य दिन दोगुनी रात चौगुनी प्रगति करता रहे और देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए । रीना पांटा की अध्यक्षता में विद्यालय प्रांगण में उपरोक्त कार्यक्रम हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ |

error: