कंडाघाट में अफीम की खेती का पर्दाफ़ाश
ए एन टी एफ की टीम ने गुप्त सूचना पर की कार्यवाही
कंडाघाट।
21 अप्रैल।
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स शिमला रेंज की टीम ने (ANTF) शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर सोलन जिला के कंडाघाट की सकोड़ी पंचायत में अवैध रूप से अफीम की खेती कर 720 अफीम के पौधों को अपने कब्जे में लिया। यह कार्यवाही दिनेश शर्मा अडिशनल एसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स शिमला रेंज की अगवाई में की गई।
जांच में पाया गया कि यह अफीम की खेती अशोक कुमार पुत्र स्वर्गीय कपूर चंद गांव पूजारली शिलाड़ू के निजी भूमि पर की गई है । इस सम्बंध में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स शिमला रेंज द्वारा अशोक कुमार के खिलाफ पुलिस थाना कंडाघाट में मामला दर्ज करवा दिया गया है। वही कंडाघाट पुलिस ने मामला दर्ज आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। इस कि पुष्टि दिनेश शर्मा अडिशनल एसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स शिमला रेंज ने की।