- एस डीएम कंडाघाट ने बिल्डिंग का लिया जायजा
- स्वास्थ्य विभाग को फेंसिंग लगाने के दिये निर्देश
DPLN ( कंडाघाट )
21 अप्रैल। कंडाघाट के रेलवे स्टेशन के समीप निर्माणाधीन अस्पताल की बिल्डिंग को नशेड़ियों ने अपना अड्डा बना रखा है । इस निर्माणाधीन अस्पताल की बिल्डिंग के कमरों में जहां भी देखो वहां पर प्रयोग में लाई गई सिरिंजे, शराब की खाली बोतले सिगरेट व बीड़ी के बचे अवशेष है।
नशेड़ियों पर शिकंजा कसने को लेकर स्थानीय लोग शुक्रवार को एसडीएम कंडाघाट सिद्धार्थ आचार्य से मिले इस दौरान लोगो ने एसडीएम को निर्माणाधीन अस्पताल की बिल्डिंग जो कि नशेड़ियों का अड्डा बनी हुई के बारे में बताया जिसके बाद एसडीएम कंडाघाट सिद्धार्थ आचार्य ने निर्माणाधीन अस्पताल की बिल्डिंग का जायजा लिया इस दौरान उनके साथ मनीष सूद उपाध्यक्ष नगर पंचायत कंडाघाट, जयंत शर्मा स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, रजनीश चौहान सचिव नगर पंचायत सहित पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।
निर्माणाधीन अस्पताल की बिल्डिंग का जायजा लेने के दौरान एसडीएम कंडाघाट को भी इस निर्माणाधीन अस्पताल की बिल्डिंग के कमरों में प्रयोग में लाई गई सिरिंजे, खाली शराब की बोतलें पाई गई। जिसके के बाद एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि इस निर्माणाधीन अस्पताल की बिल्डिंग में जितने भी कमरे है उन कमरों में जाने वाले प्रवेश दरबार मे फेसिंग की जाए ताकि कोई भी व्यक्ति इन कमरों में न जा सके।
बता दे कि कुछ दिनों पहले भी निर्माणाधीन अस्पताल की बिल्डिंग से कुछ ही दूरी पर कंडाघाट क्षेत्र से सम्बंध रहने वाला एक युवक बेहोशी की हालत में लोगो को मिला था जिसके बाद उक्त युवक को आइजीएमसी अस्पताल शिमला उपचार के ले जाया गया था जहाँ उपचार के दौरान उक्त युवक की मौत हो गई थी पोस्टमार्टम में पाया गया था कि उक्त युवक की मौत नशे की ओवर डोज लेने के कारण हुई है।
आम लोग नशेड़ियों से है परेशान……
जिस स्थान पर यह निर्माणाधीन अस्पताल की बिल्डिंग है उस जगह से महिला बहुतकनीकी संस्थान कंडाघाट के लिए छात्राओं का आना जाना है साथ ही इस रास्ते से सीटीएल कार्यालय सहित पोस्ट ऑफिस, प्राचीन हनुमान मंदिर , के लिए कर्मचारियों व लोगो का आना जाना है । कई बार नशेड़ी इस बिल्डिंग के बाहर। रास्ते पर ही होते है जिस कारण आम लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
क्या कहा एसडीएम ने….
सिद्धार्थ आचार्य एसडीएम कंडाघाट ने क्षेत्र के लोगो से अपील की है कि यदि कोई युवक या यक्ति नशा करते हुए पाया जाए तो उसकी तुरंत पुलिस को सूचना दे । उन्होंने कहा कि नशा एक धीमा जहर है जो धीरे धीरे व्यक्ति को खत्म कर देता है इस लिए नशे से दूर रहे।