युवा काँग्रेस देगी नयी प्रतिभाओं को आगे आने का मौका
DPLN (सोलन )
24 अप्रैल। युवा काँग्रेस हिमाचल में छिपी नयी प्रतिभाओं को आगे आने के लिए “यंग इंडिया के बोल” कार्यक्रम के तहत मचं प्रदान कर रहीं हैं जिसके आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है।य़ह जानकारी गुलशन दीवान यंग इंडिया के बोल प्रदेश समन्वयक एव सार्थक बेक्टा ज़िला प्रभारी सोलन एव मंडी ज़िला ने विश्राम गृह में साँझा की।
जिला युवा कांग्रेस द्वारा सोमवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सोलन में यंग इंडिया बोल सीजन – 3 कार्यक्रम को लेकर पोस्टर विमोचन किया गया, युवा कांग्रेस ने संगठन में युवा प्रवक्ताओं के चयन के लिए यंग इंडिया के बोल भाग-3 का विमोचन आज किया है। इस प्रतियोगिता से चयन किए गए लोगों को जिला व राज्य स्तर पर प्रवक्ता पद के रूप में नियुक्त किया जाएगा।
पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सोलन में यंग इंडिया बोल कार्यक्रम के हिमाचल स्टेट कॉर्डिनेटर गुलशन दीवान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर देश के युवाओं को अवसर दे रही है। ‘यंग इंडिया के बोल’ के जरिए देश की युवा आवाज को एक राजनीतिक मंच मिलेगा, जिसके जरिए वह लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सोच है कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित हो, यह कार्यक्रम उनकी सोच को साकार करेगा।गुलशन दीवान ने कहा कि ‘यंग इंडिया के बोल’ सीजन-3 के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अप्रैल तक लिए जाएंगे और उसके लिए 18 से लेकर 35 वर्ष आयु वर्ग के युवा आवेदन कर सकते हैं।
जिसके बाद प्रतिभागियों को जिला व राज्य स्तर तक अगले चरण के लिए चयन किया जाएगा। फाइनल प्रतियोगिता जून माह के अंत मे दिल्ली मे आयोजित कि जाएगी। इस प्रतियोगिता के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है।इस मौके पर सोलन युवा काँग्रेस के अध्यक्ष अमित ठाकुर, एनएसयूआई ज़िला अध्यक्ष तुषार स्तान, विधानसभा सोलन के अध्यक्ष अंकुर ठाकुर, जय प्रकाश, अमित (किटी), सचिन कुमार आदि उपस्थित रहे