बिलासपुर शहर में मां की रोटी कैंटीन का अतिरिक्त उपायुक्त ने किया शुभारंभ

दिव्यांग-विधवा महिलाओं को रोजगार, रियायती दरों में मिलेगा भोजन

DPLN ( बिलासपुर )
24 अप्रैल ।
बिलासपुर शहर में कॉलेज चौक के समीप मां फाउंडेशन और जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा मां की रोटी कैंटीन का संचालन किया जाएगा। जिसका शुभारंभ आज अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर डॉ निधि पटेल ने किया।

उन्होंने कहा कि संस्था का मकसद न केवल गरीब व जरूरतमंदों के लिए रियायती दरों में स्वादिष्ट खाना मुहैया कराना है बल्कि जिला के विकलांग या विधवा महिलाओं और अन्य जरूरतमंद महिलाओं को इस कैंटीन के माध्यम से रोजगार भी प्रदान करना है।उन्होंने बताया कि इस कैंटीन में वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांग व्यक्तियों के लिए रियायती दरों पर भोजन की व्यवस्था होगी।


इस अवसर पर डॉ निधि पटेल ने मां फाउंडेशन मातृ सुधा संस्था और रेड क्रॉस सोसाइटी बिलासपुर को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां फाउंडेशन को बिलासपुर में जिला प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा।उन्होंने बताया कि मां फाउंडेशन द्वारा भारत के अन्य प्रदेशों में भी इस तरह की सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है यह फाउंडेशन महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण पर कार्य कर रही है जिसके लिए इन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ढेरों पुरस्कार प्राप्त किए हैं।


इस अवसर पर उप मंडलाधिकारी सदर अभिषेक गर्ग मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण कुमार मातृ सुधा फाउंडेशन के तकनीकी सलाहकार अरविंद अनुराग शर्मा जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव अमित शर्मा उपस्थित रहे।

error: