दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कंडाघाट में “अर्थ डे” पर रॉयल एनफील्ड यंग गन के साथ मोटरसाइकिल यात्रा का आयोजन
DPLN( कंडाघाट )
24 अप्रैल।अर्थ डे पर रॉयल एनफील्ड यंग गन ने दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कण्डाघाट की सहभागिता के साथ मोटरसाइकिल यात्रा का आयोजन किया गया | इस यात्रा का उद्देश्य स्कूल में वृक्षारोपण ड्राइव चला कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना था |यंग गन” रॉयल एनफील्ड द्वारा चलाया गया युवा समुदायिक कार्यक्रम है जिसमे चुनिंदा विद्यार्थियों का समूह इस ब्रांड को अपने कॉलेज, मित्रों के बीच प्रतिनिधित्त्व करवाना है। ये युवा बच्चे विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेकर ब्रांड की प्रोन्नति के लिए कार्य करते हैं इस राइड में पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थी थे जो पर्यावरण संरक्षण के
स्थायी अभ्यास को खूब उत्साहित होकर बढ़ावा दे रहे थे ।
यह वृक्षारोपण ड्राइव हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल चाल में की गयी यहाँ आकर इन सवारों ने पौधारोपण भी किया। स्कूल की प्रधानाचार्या रीना पाँटा ने स्कूल में मोटरसाइकिल सवारों का स्वागत किया प्रधानाचार्या ने बताया कि यह स्कूल शुरू से ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्ध है व् समय-समय पर पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है।
स्कूल के विद्यार्थियों से उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर एक पौधा लगवा कर व साल भर उसका संरक्षण करवाकर विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। स्कूल में सभी स्वरों व् में बाहर से आये अतिथियोंके लिए जलपान का आयोजन किया गया इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक शिखा राठौर, आत्म प्रकाश, विजेता गुप्ता, आकांक्षा, शिवम व् सहायक कर्मचारी पूजा ठाकुर, कमलेश, कार्तिक, वीरेंदर, राकेश, ओमप्रकाश मोना उपस्थित रहे।
स्कूल प्रधानचार्या जी ने कहा कि समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए हमे समय-समय पर इसे कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डी० आर० गुप्ता जी, अन्य सदस्य प्रमोद कुमार, मुकेश राणा जी ने पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों की इस पर्यावरण संरक्षण मुहीम की सराहना व स्कूल में पौधारोपण करने हेतु धन्यवाद किया | उक्त कार्यक्रम स्कूल प्रधानाचार्या रीना पाँटा के दिशा – निर्देशन में बखूबी सम्पन्न हुआ |