नेपाली मूल के युवक से कंडाघाट पुलिस ने बरामद किया चिट्टा

नेपाली मूल के युवक से कंडाघाट पुलिस ने बरामद किया चिट्टा

DPLN ( कंडाघाट )
25 अप्रैल। कंडाघाट पुलिस ने नशेड़ियों के खिलाफ अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है इसी कड़ी में कंडाघाट पुलिस ने एक नेपाली मूल के युवक से 2.10 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने चिट्टे को अपने कब्जे में लेकर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। बता की जब ए एस आई बाला राम अपनी टीम के साथ कंडाघाट – साधुपुल पर गश्त पर दे तो जैसे ही पुलिस का वाहन कोहारी गांव से तोड़ा से आगे पहुँची तो सामने से आ रहा नेपाली मूल का युवक मुकेश कुमार निवासी मही गांव पुलिस के वाहन को दे कर घबरा गया व उसने अपनी जेब से प्लास्टिक का पैकिट झाड़ियों में फेंक दिया जब पुलिस ने प्लास्टिक के पैकिट को चेक किया तो उसके अंदर से ढली नुमा चीज निकली जो को चिट्टा था। पुलिस ने चिट्टे को अपने कब्जे में लिया व युवक को पुलिस थाना कंडाघाट ले आये। जिसके बाद कंडाघाट पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।इस कि पुष्टि डीएसपी हेड क्वाटर सोलन मंगत राम ने की उन्होंने बताया कि नशेड़ियों को किसी भी सूरत में नही बख्शा जाएगा। उन्होंने बताया कि युवक के खिलाफ एन डी पी एस (NDPS )एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

error: