एमसी चुनाव शिमला के लिए हिमाचल कांग्रेस सेवा दल ने वार्ड आधार पर प्रभारी नियुक्त किए
DPLN (शिमला )
25 अप्रैल।हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने नगर निगम शिमला के लिए सेवादल पदाधिकारियों को वार्ड वाइज प्रभारी का दायित्व सौंप दिया है ,कांग्रेस सेवा दल महासचिव इंजी. संदीप बत्रा ने यह जानकारी दी
उन्होंने बताया कि भराड़ी वार्ड में बलविंदर, रुलदु भट्टा वार्ड में निखिल, केथू वार्ड में आशीष, अनाडेल वार्ड में हिमांशु, समरहिल वार्ड में मोहित, टूटू वार्ड में रमेश ठाकुर ,अंकुश, संजय वर्मा ,मजहाट वार्ड में सुशील ठाकुर, आशा गुप्ता वा पवन, बालूगंज वार्ड में नरेश ठाकुर, संजीव कुमार ,लक्ष्य, कच्ची घाटी वार्ड में वीरेंद्र जसवाल, बलदेव ठाकुर (बिट्टू), हर्षित, टूटूकंडी वार्ड में पुष्पिंदर , नाभा वार्ड में गौरव, फागली वार्ड में रोहित कुमार, कृष्णा नगर वार्ड में ईशान, राम बाजार वार्ड में वरुण, लोअर बाजार वार्ड में प्रदीप ,
जाखू वार्ड में केशव, बेनमोर वार्ड में राकेश ,इंजन घर वार्ड में तमिल उम्र अफरीदी, संजौली चौक वार्ड में शिवराम, अपर ढली वार्ड में अनंत राम शास्त्री व पूनम कश्यप, लोअर ढली वार्ड में गोपाल शर्मा, शांति विहार वार्ड में पदमा शर्मा, भट्टाकुफर वार्ड में उर्मिला ठाकुर ,सीमा भाटिया, सांगटी वार्ड में रीना देवी, मलयाना वार्ड में रीना शर्मा, पंथाघाटी वार्ड में रमेश कुमार, कुसुंमटी वार्ड में शक्त राम कश्यप ,छोटा शिमला वार्ड में शकुंतला देवी ,विकास नगर वार्ड में केवल राम शर्मा ,कंगना धर वार्ड में मीना कुमारी, पटीयोग वार्ड में मनोरमा चौहान ,न्यू शिमला में अरुण कुमार, खलीनी वार्ड में पूजा, कनलोग वार्ड में पुष्पा शर्मा को प्रभारी बनाया गया है।
इसके साथ ही सभी प्रभारियों को आदेश दिए गए हैं कि वार्ड में जाकर प्रचार की जिम्मेदारी संभालें तथा कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में कार्य करें कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष श्री अनुराग शर्मा एवं महासचिव (संगठन) इंजी. संदीप बत्रा ने बताया की जीत के लिए सेवादल हर संभव प्रयास करेगा तथा पूरी मेहनत के साथ कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत को सुनिश्चित करेगा।