विद्यार्थी द्वारा ली गई विद्यालय के प्रति कर्तव्य पालन की शपथ

विद्यार्थी द्वारा ली गई विद्यालय के प्रति कर्तव्य पालन की शपथ

DPLN ( कंडाघाट )
25 अप्रैल।
दयानंद आदर्श विद्यालय कंडाघाट के विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय के प्रति कर्तव्य पालन व अपनी जिम्मेदारियों को निभाने हेतु मंगलवार को शपथ ली । प्रातः कालीन सभा के उपरांत हुए इस समारोह में छात्र सभा के लिए चुनी गए हेड गर्ल लक्षिता शर्मा, व बॉय साकेत शर्मा ने सर्वप्रथम विद्यालय के प्रति कर्तव्य पालन के लिए शपथ ली। इसके उपरांत स्वामी दयानंद सदन से हर्षित कश्यप, नमन ठाकुर पंडित लेख सदन से निष्ठा ठाकुर , काव्य कश्यप गुरु विरजानंद सदन से सहज कौर, आरुषि शांडिल व स्वामी श्रद्धानंद सदन से हर्ष धीमान, सुजल ठाकुर ने अपने- अपने सदन हेतु कैप्टन व असिस्टेंट कैप्टन के तौर पर शपथ ली। वाइस कैप्टन और असिस्टेंट वाइस कैप्टन के तौर पर स्नेहा कश्यप, भूपेश पंडित लेख राम सदन से, महक ठाकुर,स्मृति स्वामी दयानंद सदन से, धारणा शर्मा , ईच्छा गुरु विरजानंद सदन से, कशिश शर्मा और दियांशी स्वामी श्रद्धानंद सदन के विद्यार्थियों ने शपथ ली।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या सुमन सूद ने चुने गए विद्यार्थियों को बैच लगाकर सम्मानित किया तथा उन्हें शपथ दिलाते हुए कहा कि उनके ऊपर अब न सिर्फ अपने -अपने सदन की अपितु संपूर्ण विद्यालय की जिम्मेदारी है। उम्मीद है आप सभी अपनी जिम्मेवारी को व अपने कर्तव्यों को अवश्य पूरा करेंगे।

error: