33 हजार रुपए वापिस लौटा दिखाई ईमानदारी
DPLN ( कंडाघाट )
27 अप्रैल। पैलेस होटल चायल में तैनात कर्मचारी बलबीर सिंह ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। पानीपत से हिमाचल की हसीन वादियों का लुप्त उठाने अपने परिवार के साथ चायल पहुँचे नितिन गर्ग जब पैलेस होटल चायल घूम फिर रहे थे तो इस दौरान वह अपना बैग पैलेस होटल चायल में ही भूल गए जिसमे 33 हजार रुपए कैश सहित छोटे बच्चे का सामान था।
पर्यटन नगरी चायल घूमने के बाद जब नितिन अपने परिवार के साथ कंडाघाट जहां उन्होंने एक निजी होटल बुक करवाया हुआ था पहुँचे तो जैसे ही वह टेक्सी से नीचे उतरे तो उन्होंने पाया कि बेग कही भूल गए है जिसके बाद उन्होंने टेक्सी चालक संजय ठाकुर इस बारे में बताया जिस के बाद टैक्सी चालक संजय ठाकुर ने पैलेस होटल चायल में फ़ोन के माध्यम से सम्पर्क साधा व कर्मचारी को बैग के भूल जाने के बारे में बताया ।
जिसके बाद कर्मचारी बलबीर सिंह को एक बैग सोफे पर पड़ा हुआ दिखाई दिया उन्होंने टैक्सी चालक संजय ठाकुर को बताया कि एक बैग पड़ा हुआ है जिसके बाद टैक्सी चालक कंडाघाट से तुरंत पैलेस होटल चायल पहुचा जिस के बाद पैलेस होटल चायल में तैनात कर्मचारी बलबीर सिंह ने वह बैग टेक्सी चालक को सौपा।
उसके बाद टैक्सी चालक ने बैग को उसके मालिक नितिन गर्ग को सौपा।
वही बैग मिलने के बाद नितिन गर्ग ने टैक्सी चालक संजय ठाकुर व पैलेस होटल चायल में तैनात कर्मचारी की ईमानदारी को देखते हुए उनका आभार जताया।