श्रमिक दिवस के अवसर पर दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन
DPLN (कंडाघाट )
01 मई । दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कंडाघाट के प्रांगण में सोमवार को श्रमिक दिवस के अवसर पर स्कूल के डी वर्ग के कर्मचारियों के लिए छोटे से विशेष समारोह का आयोजन किया गया इसके लिए स्कूल के कला और शिल्प अध्यापक कुमार शिवम ने सभी “डी” वर्ग के कर्मचारियों के लिए कार्ड बनाये |
स्कूल की प्रधानाचार्या रीना पांटा की अनुमति से इस कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कुल की हिंदी अध्यापिका सुनीता किम्टा द्वारा श्रमिक दिवस की अहमियत बताते हुए व श्रमिक वर्ग का धन्यवाद करते हुए किया। प्रत्येक कर्मचारी को बुलाकर उन्हें प्रधानाचार्या द्वारा स्कूल के कला एवम् शिल्प अध्यापक व विद्यार्थियों द्वारा स्वयं हस्तनिर्मित पेन होल्डर व कागजों से बने फूल देकर सम्मानित किया गया।
स्कूल प्रधानाचार्या ने सभी को बताया कि श्रमिक दिवस क्यों व कब से मनाया जाता है। उन्होंने इन सभी कर्मचारियों का धन्यवाद व हौंसलावर्धन करते हुए कहा- “कि कोई भी संस्था इन कर्मचारियों के योगदान बिना आगे नही बढ़ सकती अत: स्कूल की प्रगति में इन सभी का भी उतना ही योगदान जितना कि अन्य कर्मचारियों का ।”
इस अवसर पर स्कूल के समस्त अध्यापक व अन्य कर्मचारी उपसथित रहे | स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डी० आर० गुप्ता , अन्य सदस्य प्रमोद कुमार, मुकेश राणा ने श्रमिक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।