सोलन व्यापार मंडल के निवर्तमान प्रधान मुकेश गुप्ता ने सौंपा स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल को व्यापारीयो की और से मांग पत्र
DPLN (सोलन )
10 मई।सोलन मे पार्किंग की कमी के कारण सोलन के मुख्य बजारो मे व्यपारीयो का व्यवसाय दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा है सोलन पुराना बस अड्डा पर बनने वाली बहुमंजिला पार्किग का प्रपोजल बने तकरीबन 25 साल हो चुके है यहां पार्किग न होने के कारण आने वाले ग्रहको को गाडी खडी करने मे परेशानी आती है साथ ही पुलिस द्वारा चलान भी किए जाते है जिससे खरीददारी के लिए ग्राहक सोलन के मुख्य बजारो मे न आ कर या तो पंचकुला कालका की और जा रहे है या शहर से बाहर बने बडे बडे माल की और रूख कर रहे है जिससे व्यपारी चिंता मे है पर इस पार्किंग के निर्माण मे कोई भी नेता और नगरनिगम रूची नही दिखा रहे है
व्यापारीयो की लगातार मांग आ रही थी की इस पार्किंग व सोलन मे बनने वाले ट्रांसपोर्ट नगर की मांग को हिमाचल सरकार व स्वास्थ्य स्थानिय मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल के सम्मुख रखा जाए ताकि चम्बाघाट मोटर मार्किट के खत्म होने के बाद दर दर भटक रहे वाहनो की मरम्मत करने वाले व स्पेयर पार्ट्स आदि का व्यवसाय करने वाले व्यपारीयो को एक ही स्थान पर अपना व्यवसाय चलाने की जगह मिले और वह अपनी रोजी रोटी कमा सके।आज सोलन मे बन रहे नए हास्पिटल के निरीक्षण के लिए आए स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल से मुलाकात करके सोलन के व्यापारी वर्ग की मांग को लिखित रूप मे मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल को सौंपा मंत्री जी ने पूर्ण आश्वासन दिया है की व्यापारीयो दोनो ही मांगो जल्द से जल्द पूरा किया जाऐगा पूराना बस अड्डा पर बनने वाली बहुमंजिला पार्किग की जमीन सेना के पास है उसके कब्जे को लेकर अगर केंद्र सरकार मे रक्षा मंत्री माननीय राजनाथ सिंह जी से भी मुलाकात करनी पडी तो की जाऐगी।