दयानन्द आदर्श विद्यालय में नवनियुक्त हुई नई प्रधानाचार्या

दयानन्द आदर्श विद्यालय में नवनियुक्त हुई नई प्रधानाचार्या

DPLN ( कंडाघाट )
11 मई। कंडाघाट के दयानंद आदर्श विद्यालय में सरकारी सेवा से निवृत्त रमा शर्मा ने प्रधानाचार्या का पदभार संभाला। रमा शर्मा ने पूर्व प्रधानाचार्या सुमन सूद का स्थान लिया । पूर्व प्रधानाचार्या सुमन सूद अब विद्यालय की डायरेक्टर के तौर पर कार्य करेंगी। नवनियुक्त प्रधानाचार्या ने इस अवसर पर विद्यार्थियों व अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय की उन्नति के लिए सभी अध्यापकों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है ताकि विद्यालय उन्नति के शिखर पर पहुंच सके । इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से भी उम्मीद जताई कि वह और अधिक मेहनत करेंगे ताकि विद्यालय का नाम क्षेत्र में ही नहीं प्रदेश भर में रोशन हो। उन्होंने कहा कि विद्यालय के सभी अध्यापक अत्यंत कुशल और सुयोग्य हैं जोकि किसी भी विद्यालय की उन्नति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है । रमा शर्मा इससे पूर्व अपनी 33 साल (वर्ष 1988-2022) की सरकारी सेवा अंग्रेजी व्याख्याता के तौर पर तथा प्रधानाचार्या के तौर पर दे चुकी हैं और प्रधानाचार्या के पद से नवम्बर 2022 में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जाड़ली से सेवानिवृत्त हुई हैं। रमा शर्मा एक सुलझी हुई उच्च विचारों वाली महिला है जिन्होंने अपनी विचारधारा से सभी अध्यापकों व विद्यार्थियों को प्रभावित किया। उनके कुशल नेतृत्व में विद्यालय अवश्य ही क्षेत्र में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाएगा ।

error: