ज़िला में 15 मई से 5 जून तक चलेगा विशेष अभियान
जन सहभागिता को बनाया जाएगा अभियान का हिस्सा
पर्यावरण संरक्षण है मिशन लाइफ का उद्देश्य
उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि होंगे सम्मानित
DPLN ( चंबा )
12 मई ।
अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा की अध्यक्षता में मिशन लाइफ (पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली) के तहत बचत भवन में आज एक बैठक का आयोजन किया गया ।
अमित मैहरा ने बताया कि मिशन लाइफ का उद्देश्य पर्यावरण को संरक्षित रखना है। इसके अंतर्गत पर्यावरण के अनुरूप जीवनशैली अपनाने को लेकर लोगों में जानकारी एवं जागरूकता के लिए ज़िला में विभिन्न विभागों के सहयोग से 15 मई से लेकर 5 जून (विश्व पर्यावरण दिवस) तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित की जाने वाली गतिविधियों और कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा करते हुए अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी ने कहा कि चूंकि ज़िला की सभी ग्राम पंचायतों में मिशन लाइफ के तहत गतिविधियां और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ऐसे में अभियान को जन आंदोलन का रूप देने के लिए जन सहभागिता को अभियान का हिस्सा बनाया जाए ।
उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि राज्य पर्यावरण, विज्ञान प्रौद्योगिकी और जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा तैयार की गई कार्य योजना के आधार पर गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित किया जाए ।
अमित मैहरा ने आयोजित की जाने वाली महत्वपूर्ण गतिविधियों के तहत विभागवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए प्लास्टिक सफाई अभियान, पौधारोपण, साइकिल रैली के आयोजन,प्लास्टिक के उपयोग को रोकने जल स्रोतों की साफ-सफाई, पदयात्रा गतिविधियां, शिक्षण संस्थानों में भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं एवं जागरूकता कार्यशाला इत्यादि सुनिश्चित बनाने के निर्देश भी जारी किए । अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी ने पौधारोपण गतिविधियों के लिए वन विभाग, उद्यान विभाग ,कृषि विभाग के अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करने को कहा। उन्होंने ये निर्देश भी दिए की विभिन्न विभागों द्वारा पौधारोपण गतिविधियों में वन विभाग का सहयोग लिया जाए।
उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर कूड़े-कचरे के प्रभावी प्रबंधन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा । अमित मैहरा ने सभी विद्यालयों को प्लास्टिक मुक्त परिसर बनाने और स्कूल के इको क्लब द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने के लिए शिक्षा उपनिदेशक को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए । उन्होंने नगर परिषद क्षेत्रों में स्वैच्छिक संगठनों के सहयोग से वार्ड स्तर पर विशेष साफ-सफाई अभियान के साथ मिशन लाइफ से संबंधित विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने को निर्देशित किया । इसके पश्चात अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी ने विभिन्न विभागों में ई-ऑफिस व बायोमेट्रिक के प्रयोग और मुख्यमंत्री संकल्प हेल्पलाइन से संबंधित विभिन्न मामलों की समीक्षा भी की।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर नरेंद्र चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान, भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोबेशनर अधिकारी इशांत जसवाल, एसडीएम चंबा अरुण शर्मा, सहायक आयुक्त मनीष चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।