दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
DPLN (कंडाघाट )
11 मई । दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कंडाघाट में शुक्रवार को मातृ दिवस के उपलक्ष पर विशेष गतिविधियों का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इन गतिविधियों के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों के छात्रों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
जिसमे श्रेणी ए० (नर्सरी दूसरी) के छात्रों के लिए, परिवार के प्रिय सदस्य की वेशभूषा फन छोटा सा नृत्य, श्रेणी बी० (कक्षा 3-5) के छात्रों के लिए माँ के लिए कार्ड बनाओ, श्रेणी सी० (कक्षा 6-8) के छात्रों के लिए अपनी माँ का रोल प्ले, श्रेणी डी० (कक्षा9- 12) के छात्रों के लिए अपनी माँ को धन्यवाद पत्र लिखना व् उनके के लिए सबसे बेहतर माँ का सैशे बनाना गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। स्कूल की प्रधानाचार्या रीना पांटा की अध्यक्षता में विद्यालय में उपरोक्त गतिविधियाँ हर्षोल्लास से सम्पन्न हुईं उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा “माताएं अपने बच्चों के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, उन्हें जन्म देकर उन्हें एक बेहतर इंसान बनाती हैं।
एक माँ ही होती है जो अपने बच्चे के चरित्र और पूरे जीवन को आकार देती है। सभी माताएं अपने बच्चे के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। वह अपने बच्चे की जरूरत की हर चीज का ख्याल रखती है, सुबह की नींद में उठने के बाद वह अपने बच्चे के लिए पूरी तरह से खुद को जिम्मेदार मानती है। मां पर कई जिम्मेदारियां होती हैं, वह उसे लगातार व्यस्त और थका हुआ रखती है। वह एकमात्र व्यक्ति है जिसकी नौकरी असीमित समय और काम से मुक्त है। हम उनके योगदान के बदले उन्हें कुछ भी नहीं लौटा सकते हैं, हालाँकि हम उन्हें बहुत बड़ा धन्यवाद कह सकते हैं और सम्मान के साथ ध्यान रख सकते हैं। हमें अपनी माँ से प्यार और सम्मान करना चाहिए और उनकी सभी बातों का पालन करना चाहिए” ।
स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डी० आर० गुप्ता , अन्य सदस्य प्रमोद कुमार, मुकेश राणा ने इस अवसर पर दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कंडाघाट के समस्त शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों तथा छात्रों व उनकी माताओं को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।