डाॅ. शांडिल चित्रकला प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया सम्मानित
DPLN (सोलन )
14 मई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल ने आज सोलन शहर स्थित चिल्ड्रन पार्क में लायंस क्लब सोलन द्वारा अंगदान जागरूकता विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित थे। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित भी किया। उन्होंने विजेताओं को बधाई दी और सभी प्रतिभागियों के सुखद भविष्य की कामना की।
चित्रकला प्रतियोगिता के 05 से 08 आयु वर्ग में सेंट लूक्स स्कूल के अर्चित गुप्ता प्रथम, विनायक शर्मा द्वितीय, मिहिका गुप्ता तृतीय तथा अर्जुन सूरी चतुर्थ स्थान पर रहे।चित्रकला प्रतियोगिता के 09 से 12 आयु वर्ग में सेंट लूक्स स्कूल की साईंशा ओवरोय प्रथम, एम.आर.ए. डी.ए.वी स्कूल की अवनि चौहान द्वितीय, सेंट लूक्स स्कूल के युवराज शर्मा तृतीय तथा डी.ए.वी स्कूल के तनमेय चतुर्थ स्थान पर रहे।चित्रकला प्रतियोगिता के 12 से 15 आयु वर्ग में सेंट लूक्स स्कूल की परिशा कोहली पहले, एम.आर.ए. डी.ए.वी स्कूल के आर्यन शर्मा दूसरे, सेंट लूक्स की भाविका तीसरे तथा बी.एल सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल की सानिया प्रवीन चैथे स्थान पर रही।
जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, ज़िला कांग्रेस समिति के महासचिव एवं ज़िला सोलन कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जतिन साहनी, खण्ड कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, शहरी कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष अंकुश सूद, उपाध्यक्ष रजत थापा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगमोहन मल्होत्रा, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, लायंस क्लब सोलन के अध्यक्ष विशाल सूद, परियोजना अध्यक्ष विकास दत्ता, सह अध्यक्ष कमल वींग और नवदीप थरेजा, आईजीएमसी से सोट्टो की टीम के ट्रांस ट्रांसप्लांट कोआॅर्डिनेटर नरेश कुमार, कार्यक्रम अधिकारी भारती कश्यप, मेट्रन हरिप्रिया सहित प्रतिभागी इस अवसर पर उपस्थित थे।