चैल चौक सब्जी मंडी में कृषि उपज मंडी समिति जागरूकता शिविर का आयोजन

चैल चौक सब्जी मंडी में कृषि उपज मंडी समिति जागरूकता शिविर का आयोजन

DPLN( मंडी )
29 जुलाई । चैलचौक सब्जी मंडी में कृषि उपज मंडी समिति द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मंडी कृषि उपज मंडी समिति मण्डी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया उपस्थित हुए।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया ने यहां पर उपस्थित किसान व सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व की सरकार किसानों व गरीब लोगो के कल्याण व उत्थान की सरकार है । सब्जी मंडी में उनके उत्पादित फसल के उचित दाम मिले यह सरकार की प्रथम प्राथमिकता है । किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कल ही कृषि उपज मंडी समिति की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन मण्डी किया गया था जिसमें किसानों को हितों को ध्यान में रखकर कई निर्णय लिए गए व किसानों को सब्जी मंडी में आने वाली समस्याओं पर अमल किया जाएगा व उनमें सुधार किया जाएगा।
उन्होने कहा कि नाचन व बल्ह में टमाटर की फसल बहुत अधिक मात्रा में उत्पादन किया जाता है तो इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कहा कि 1 साल के अंदर एक टमाटर प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा वहां पर
टमाटर को स्टोर किया जाएगा जहां किसान में टमाटर की फसल को बेच सकेंगे व टमाटर के उचित दाम प्राप्त कर सकेंगे ।
मुख्या तिथि महोदय के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित किसानों की समस्याओं को भी सुना व सब्जी मंडी मे बेचने में आने वाली समस्याओं को दूर करने का आश्वासन भी दिया ।
कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी निदेशक लाल सिंह कौशल ने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे समाज में जो गरीब लोग , गरीब किसान हैं वह अशिक्षित हैं जो पिछड़े हैं उन्हें आगे लाने के लिए प्रयत्न करना हमारी सरकार कार्य है ताकि हमारे समाज में समानता हो जाए तो हम मानेंगे कि व्यवस्था परिवर्तन कर लिया है कांग्रेस सरकार पूरे प्रदेश में सामंजस्य बिठाना चाहती है गरीब अमीर को एक पडल में लाना चाहते हैं हमारा प्रयास है कि जो व्यवस्था अमीर लोग के पास है वही गरीब किसान के पास भी हो अगर कोई अमीर किसान अ पने फसल अपने खेतों से अपनी गाड़ी में सब्जी मंडी लाता है तो उसी प्रकार अगले 5 सालों में प्रदेश सरकार गरीब व मध्यम वर्गी किसान भी उसी प्रकार अपनी फसल अपने खेतों से ला सके यह व्यवस्था उपलब्ध करवाना हमारी सरकार का प्रयास होगा ।
उन्होंने किसानों के माध्यम से कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष से कहा कि अच्छी फसल अच्छी पैदावार को अच्छे दाम मिले ताकि गरीबों मध्यवर्गीय किसान भी आत्मनिर्भर हो सकें ।
कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक निदेशक लाल सिंह कौशल , हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी राज्यस्तरीय एससी संयोजक सिद्धू राम भारद्वाज ,हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी जनरल सेक्टरी संजू डोगरा, जिला परिषद सदस्य जागृति राणा अन्य गणमान्य उपस्थित रहे ।

error: