कंडाघाट के युवक से पुलिस ने 2.18 ग्राम चिट्टा बरामद किया
DPLN( सोलन )
24 अक्तूबर। जिला सोलन की पुलिस लगातार चिट्टा वालों के खिलाफ अपना शिकंजा कसते जा रही है और पुलिस को इस मे कामयाबी भी मिल रही है इसी कड़ी में कंडाघाट पुलिस ने स्थानीय युवक नरेश ठाकुर से 2.18 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। कंडाघाट पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कंडाघाट पुलिस ने बीती देर सायं सिरी नगर में चिट्टा ले जा रहे युवक को पकड़ने के लिए जाल बिछाया जैसे ही कंडाघाट पुलिस सिरी नगर से पूजारली गांव को जाने वाले रास्ते पर थी तो युवक नरेश रास्ते से जा रहा था तो जैसे ही उसने पुलिस को देखा तो उसने अपनी जेब मे रखी दो टिबिया नीचे फेंक दी जैसे ही पुलिस ने उन दोनों टिब्बीयो को खोला तो उसके अंदर पूड़ी में चिट्टा पाया गया जिसके बाद पुलिस ने उक्त युवक को पकड़ कर थाना कंडाघाट ले आई। वही इस कि पुष्टि डीएसपी हेड क्वाटर सोलन अनिल दोलटा ने की उन्होंने बताता की कंडाघाट के रहने वाले युवक नरेश ठाकुर से 2.18 ग्राम चिट्टा बरामद किया उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।