09 दिसम्बर, 2023 तक चलाया जा रहा है फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण
DPLN( किन्नौर )
31 अक्तूबर। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी कल्पा डॉ. मेजर शशांक गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 27 अक्तूबर से 09 दिसम्बर, 2023 तक चलाया जा रहा है। यह अभियान 68-किन्नौर विधान सभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रो पर नियुक्त अभिहित अधिकारियों के माध्यम से चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ऐसे सभी पात्र नागरिक जिनकी आयु 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी होगी तथा नागरिक संबंधित क्षेत्र का निवासी हो, ऐसे सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूचियों में दर्ज किए जाएंगे और मृत/स्थान त्याग चुके मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों से काटे जाएंगे।
उन्होंने 68-किन्नौर विधान सभा क्षेत्र के समस्त नागरिक, विशेषकर युवाओं एवं स्थानीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों, गैर सरकारी स्वयं सेवी संगंठनों, महिला, युवा मण्डलों से आग्रह किया कि वह इस अभियान का अधिक से अधिक लाभ उठाएं तथा छुटे हुए पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूचि में दर्ज करवाने में अपना सहयोग प्रदान करें।