दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय एकता दिवस पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
DPLN( कंडाघाट )
31 अक्तूबर। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कंडाघाट में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष पर विशेष प्रार्थना सभा का हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया। इस जयंती पर स्कूली बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियों जिनमे सांस्कृतिक कार्यक्रमः राष्ट्रीय एकता और सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए समूह गान आयोजित किया गया वही शैक्षिक कार्यक्रमः राष्ट्रीय एकता के महत्व और सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए शैक्षिक कार्यक्रम में नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एकता के लिए दौड़: राष्ट्रीय एकता को प्रोत्साहित करने और सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रयासों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए, स्कूली बच्चों द्वारा एकता के लिए दौड़ का आयोजन किया गया।
शपथ ग्रहण समारोह: पूरे भारत में लोग देश की अखंडता और एकता की रक्षा करने की प्रतिज्ञा करने के तहत स्कूल की नवमी कक्षा की छात्रा अमानी अमन शर्मा ने समस्त विद्यार्थियों व स्कूल कर्मचारी वर्ग को राष्ट्रीय एकता शपथ ग्रहण करवाई |स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया |
स्कूल प्रधानाचार्या रीना पांटा की अध्यक्षता में विद्यालय प्रांगण में उपरोक्त गतिविधियाँ हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई ।स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती रीना पांटा ने सभी विद्यार्थियों को बताया कि छात्रों को एकता की ताकत के बारे में प्रेरित करने के लिए व् 550 से अधिक रियासतों को भारत संघ में एकीकृत करने की सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्मारकीय उपलब्धि का सम्मान करने के लिए इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
उन्होंने बच्चों को संदेश दिया कि हमें आपसी कलह को दूर करना होगा, ऊंच-नीच का भेद मिटाकर समानता की भावना विकसित करनी होगी और छुआछूत को दूर करना होगा। हमें ब्रिटिश शासन से पहले प्रचलित स्वराज की स्थितियों को बहाल करना होगा। हमें एक ही पिता की संतान बनकर रहना है। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डी० आर० गुप्ता व् अन्य सदस्य प्रमोद कुमार, मुकेश राणा जी ने इस अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई दी |