प्रधान, उप प्रधान, पंचायत समिति व वार्ड सदस्य निर्वाचित घोषित

प्रधान, उप प्रधान, पंचायत समिति व वार्ड सदस्य निर्वाचित घोषित

DPLN (सोलन )
8 नवम्बर। उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 126 एवं उसके साथ पठित हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (सामान्य) नियम, 1997 के नियम 124 का अनुसरण करते हुए अधिसूचना जारी की है।अधिसूचना के अनुसार सोलन ज़िला के विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पचंायत बारियां की मुनीषा कुमारी निवासी गांव पनोह, तहसील नालागढ़ ज़िला सोलन को प्रधान तथा ग्राम पंचायत मलहैनी के शशिपाल निवासी गांव बसंतपुर डाकघर कुण्डलू तहसील नालागढ़ ज़िला को उप प्रधान निर्वाचित घोषित किए गए है।

अधिसूचना के अनुसार ग्राम पंचायत बरूणा के वार्ड नम्बर 05, धरोटी के राजेश कुमार सुपुत्र हेम राज निवासी गांव घरोटी डाकघर बरूणा तहसील नालागढ़, ग्राम पंचायत बरूणा के वार्ड नम्बर 08 कोटला कलां के महेन्दर सिंह सुपुत्र राम रखा निवासी गांव कोटला कलां डाकघर झझरा तहसील नालागढ़ तथा ग्राम पंचायत किश्नपुरा के वार्ड नम्बर 08, किश्नपुरा-3 के तिलक राम निवासी गांव किश्नपुरा डाकघर गुरूमाजरा तहसील बद्दी को वार्ड सदस्य निर्वाचित घोषित किए गए है।अधिसूचना के अनुसार विकास खण्ड नालागढ़ सेे वार्ड नम्बर 26, खेड़ा के लिए राजेन्द्र सिंह निवासी गांव नानोवाल डाकघर खेड़ा तहसील नालागढ़ ज़िला सोलन को पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित घोषित किए गए है।

error: