ग्राम पंचायत गड़खल सनावर में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस आयोजित

ग्राम पंचायत गड़खल सनावर में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस आयोजित

DPLN (सोलन )
9 नवम्बर। ज़िला सोलन के विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत गड़खल सनावर के पंचायत घर में ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन एवं एल.आर संस्थान ओच्छघाट के संयुक्त तत्वावधान से आज राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस का आयोजन किया गया। यह जानकारी ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन की सचिव आकांक्षा डोगरा ने दी।


उन्होंने कहा कि इस दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य उचित निष्पक्ष और न्याय प्रक्रिया के बारे सभी नागरिकों को जागरूक करना है।आकांक्षा डोगरा ने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस की शुरूआत वर्ष 1995 में सर्वोच्च न्यायलय द्वारा समाज के गरीब और कमज़ोर वर्गों को सहायता और समर्थन प्रदान करने के लिए की गई थी।
उन्होंने कहा कि इस दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को कानून के बारे में जागरूक करना है। सभी लोगों तक न्याय पहुंचाने के लिए आरम्भ की गई विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाना है।
एल.आर संस्थान ओच्छघाट के वरिष्ठ प्रोफेसर टी.डी वर्मा ने इस अवसर लोक अदालत तथा साइबर क्राइम के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तृत जानकारी दी।
थाना प्रभारी कसौली यशपाल शर्मा ने इस अवसर पर सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी उपस्थित लोगों को प्रदान की।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत गड़खल की प्रधान मोना चंचल, एल.आर संस्थान की सहायक प्रो. प्रियंका शर्मा, र्कीति बनाल, अनिता वर्मा सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

error: