सिरमौर जिला की 6 शराब इकाईयां 78.41 करोड़ में नीलाम

उपायुक्त सुमित खिमटा की देख-रेख में सम्पन्न हुई नीलामी प्रक्रिया

DPLN ( नाहन )
05 मार्च। जिला मुख्यालय नाहन के डीआरडीए हॉल में आज सिरमौर की 6 शराब इकाईयों की नीलामी 78 करोड़ 41 लाख रुपये में हुई। नीलामी की प्रक्रिया प्रातः 11 बजे आरंभ होकर सायं 5 बजे तक चली। जिनमें नाहन-कालाअंब, ददाहू-राजगढ, खजूरना-बहराल, नैना टिक्कर-जमटा, बद्रीनगर-शिलाई व पुरूवाला-गोविन्दगढ इकाईयां लेख राम एंड कम्पनी, सोलन के पक्ष में गई। जिला दण्डाधिकारी सुमित खिमटा की देख-रेख में यह नीलामी की गई। छः यूनिट का आरक्षित मूल्य 78 करोड़ 40 लाख 30 हजार 4 सौ 58 रुपये निर्धारित किया गया था।अतिरिक्त उपायुक्त कर एवं आबकारी साउथ जोन विवेक कुमार, उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी मुख्यालय शिमला से अनुपम कुमार सिंह, उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी जिला सिरमौर से हिमांशु आर. पंवर समूची नीलामी प्रक्रिया के दौरान उपस्थित रहे।

error: