एसडीएम सरकाघाट ने किया नलवाड़ मेला बरच्छवाड़ का विधिवत शुभारंभ

एसडीएम सरकाघाट ने किया नलवाड़ मेला बरच्छवाड़ का विधिवत शुभारंभ

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ ( सरकाघाट )
28 मार्च । उपमण्डलाधिकारी (ना.) सरकाघाट स्वाति डोगरा ने आज ग्राम पंचायत बरच्छवाड़ में मेला कमेटी बरच्छबाड़ द्वारा आयोजित किए जा रहे नलवाड़ मेले का विधिवत शुभारंभ किया। इससे पहले एसडीएम ने शिव मन्दिर त्रिवेणी घाट में शीश नवाया और पूजा-अर्चना की। उन्होंने पगड़ी समारोह व शोभायात्रा में भी भाग लिया। महाकाली चमुण्डा माता चंदरूही, महाकाली माता गधयानी व भगवती रणशक्ति महाकाली माता बेहड़ सरकाघाट की पालकियों को एसडीएम की रहनुमाई में लोगों ने मेले के मैदान तक पहुँचाया जहाँ प्राचीन समय से निभाई जा रही नलवाड़ मेला में बैलों की खूंटी गाढ़ कर रस्म एसडीएम ने अदा की तदोपरान्त दीप प्रज्जवलित कर तथा रिबन काट कर मेले का विधिवत रूप से शुभारंभ किया।

ग्राम पंचायत प्रधान बरच्छबाड़ निशा कुमारी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

एसडीएम स्वाति डोगरा ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेले धार्मिक सौहार्द का अदभुत उदाहरण है। मेले आज के समय में दूर हो रहे परिवारों को जोड़ने व आपसी भाईचारे बढ़ाने व मनोरंजन का अच्छा उत्सव हैं।
उन्होंने कहा कि मेले हमारी समृद्ध संस्कृति के प्रतीक हैं, जिसमे हम सब को अपनी पौराणिक संस्कृति की अलौकिक झलक देखने को मिलती है। उन्होंने नलवाड़ मेले की बधाई देते हुए सभी के जीवन में नई खुशियां आने की कामना की।
पंचायत प्रधान बरच्छबाड़ व मेला प्रबन्धन कमेटी अध्यक्ष निशा कुमारी ने बताया कि यह मेला पिछले लगभग 70 बरसों से धूमधाम से मनाया जा रहा है । उन्होंने बताया कि सात दिवसीय इस मेले में छिंज विशेष आकर्षण होगी वहीं अन्य खेल कूद प्रतियोगिताएं तथा सांस्कृतिक संध्याएं भी आयोजित की जांएगी।
इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया ।
इस अवसर पर स्वाति डोगरा एसडीएम सरकाघाट,मेला प्रबन्धन कमेटी अध्यक्ष व पंचायत प्रधान बरच्छबाड़ निशा कुमारी,कमेटी सदस्य लेख राज शर्मा ,सरला देवी, अमृता देवी, कांता, भारती,उप प्रधान जितेन्दर ठाकुर, एडवोकेट भूप सिंह , विवेक पाल बीडीओ , नायब तहसीलदार धीरज ,सुरेन्द्र सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

error: