जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मिशन 414 के तहत कम मतदान वाले 20 मतदान केंद्र हैं चिन्हित
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ ( जोगिन्दर नगर )
08 अप्रैल । जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव आयोग के मिशन 414 के तहत ऐसे 20 मतदान केंद्र चिन्हित किये गए हैं, जिनमें गत लोकसभा चुनाव के दौरान औसत मतदान से कम मतदान दर्ज हुआ है। इन मतदान केंद्रों में मत प्रतिशतता बढ़ाने के लिए 9 अप्रैल से विशेष मतदाता जागरूकता अभियान शुरू किया जा रहा है। जिसके तहत प्रत्येक मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदाताओं से आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि चुनाव आयोग के मिशन 414 के तहत 31-जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में गत लोक सभा चुनाव के दौरान मत प्रतिशतता की दृष्टि से कम मतदान वाले 20 मतदान केंद्रों को चिन्हित किया गया है। इन मतदान केंद्रों में मत प्रतिशतता बढ़ाने के लिए विशेष मतदाता जागरूकता अभियान शुरू किया जा रहा है। इस विशेष मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 9 अप्रैल को ऊपरी धार ग्राम पंचायत के मतदान केंद्र 6 निरोहली, ग्राम पंचायत गोलवां के मतदान केंद्र 9 डूगहली, ग्राम पंचायत पीहड़ बेहडलू के मतदान केंद्र 14 तरयांबली व मतदान केंद्र 12 भरडौण तथा ग्राम पंचायत ममाण बनांदर के मतदान केंद्र 13 ममाण में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल को ग्राम पंचायत गुम्मा के अंतर्गत मतदान केंद्र 120 खारसा तथा ग्राम पंचायत मटरू के तहत मतदान केंद्र 65 भटवाड़ा, 12 अप्रैल को ग्राम पंचायत कथौण के तहत मतदान केंद्र 26 बड़ा ठाणा, ग्राम पंचायत खद्दर के मतदान केंद्र 32 सनहाली, ग्राम पंचायत तुल्लाह के तहत मतदान केंद्र 33 चुल्ला व 34 तुल्लाह, 16 अप्रैल को ग्राम पंचायत भडयाड़ा बूहला के मतदान केंद्र 50 भडयाड़ा बूहला, ग्राम पंचायत कुठेहड़ा के मतदान केंद्र 47 मकरीड़ी, ग्राम पंचायत त्रैम्बली के तहत मतदान केंद्र 46 त्रैम्बली, ग्राम पंचायत खुड्डी के अंतर्गत मतदान केंद्र 29 खुड्डी तथा ग्राम पंचायत भगेहड़ के तहत मतदान केंद्र 28 भगेहड़, 18 अप्रैल को ग्राम पंचायत द्रुब्बल के अंतर्गत मतदान केंद्र 42 कुनकर व ग्राम पंचायत धार के मतदान केंद्र 40 झमेहड़ तथा 19 अप्रैल को ग्राम पंचायत ऊटपुर के अंतर्गत मतदान केंद्र 25 भ्रां तथा ग्राम पंचायत दलेड़ के तहत मतदान केंद्र 15 बगला में यह विशेष मतदाता जागरूकता शिविर आयोजित होंगे।
उन्होंने बताया कि इस दौरान संबंधित मतदान केंद्र की ग्राम पंचायत के सभी प्रधान, उप प्रधान व पंचायत सदस्य, संबंधित मतदान केंद्र का बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ), पंचायत सचिव व पटवारी को मौजूद रहने के निर्देश दिये गए हैं। इसके अलावा संबंधित मतदान केंद्र के अंतर्गत आने वाले सभी महिला मंडलों से भी उपस्थित रहने का आह्वान किया गया है। साथ ही संबंधित मतदान केंद्र के ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं से भी शिविर में शामिल होने का आग्रह किया गया है ताकि उन्हें लोक तंत्र के महापर्व में मतदान के महत्व बारे जागरूक किया जा सके।