केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 15 तक
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ ( हमीरपुर )
08 अप्रैल। केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में पहली कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 15 अप्रैल सायं 5 बजे तक किया जा सकता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील चौहान ने बताया कि प्रवेश संबंधित विवरण वेबसाइट ऑनलाइनएडमिशन.केवीएस.जीओवी.इन onlineadmission.kvs.gov.in पर उपलब्ध है।
प्रधानाचार्य ने बताया कि दूसरी कक्षा और इससे ऊपर की कक्षाओं में खाली सीटों के लिए ऑफलाइन माध्यम से पंजीकरण करवाया जा सकता है। इसकी अंतिम तिथि 10 अप्रैल सायं 4 बजे तक निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन प्रपत्र विद्यालय की अपनी वेबसाइट पर और केंद्रीय विद्यालय संगठन की वेबसाइट केवीसंगठन.एनआईसी.इन kvsangathan.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
प्रधानाचार्य ने बताया कि सभी कक्षाओं के लिए आयु की गणना 31 मार्च 2024 होगी।
उन्होंने बताया कि बाल वाटिका-3 में प्रवेश के लिए ऑफलाइन पंजीकरण 15 अप्रैल तक करवाया जा सकता है। आवेदन फॉर्म केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं या कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं।