सोलन की पुलिस ने प्रतिबन्धित दवाईयां व कैपसूल बेचने वाले दो गिरफ्तार किए
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़( सोलन )
19 अप्रैल। पुलिस की एक स्पेशल टीम शहर सोलन में 18 अप्रैल को गश्त पर रवाना थी तो इस दौरान टीम को सूचना मिली कि जितेश कुमार व राजेश कुमार जो विवान्ता माल के पास रहते हैं, प्रतिबन्धित दवाईयां/कैपसूल बेचने का धन्धा करते है तथा शहर के नव-युवकों को नशे का सामान उपलब्ध करवाते है । इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये इस टीम ने जितेश कुमार पुत्र मंगल सिंह निवासी सोलन, जिला सोलन उम्र 27 साल तथा राजेश कुमार पुत्र रत्न चन्द निवासी तहसील भोरंज जिला हमीरपुर उम्र 32 साल* को नशीली/प्रतिबन्धित दवाइयाँ Tapentadol की कुल 3400 Tablets सहित गिरफ्तार किया । इस सन्दर्भ में मामला आगामी जांच के लिये औषधी निरीक्षक {ड्रग इंस्पेक्टर}सोलन को सौंपा गया है । जांच के दौरान ज्ञात हुआ है कि इन आरोपियों के विरूध पहले भी मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत थाना सदर सोलन में मामले दर्ज हैं । मामले में जाँच जारी है । इस कि पुष्टि एस पी सोलन गौरव सिंह ने की।