पधर में मतदान कर्मियों के पहले चुनावी पूर्वाभ्यास में लगभग 1000 मतदान कर्मियों ने लिया भाग

पधर में मतदान कर्मियों के पहले चुनावी पूर्वाभ्यास में लगभग 1000 मतदान कर्मियों ने लिया भाग

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (पधर )
24 अप्रैल । आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मण्डी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन की तैयारियों को लेकर कवायद तेज हो गई है। इसी कड़ी में 30- द्रंग विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों का पहला चुनावी पूर्वाभ्यास बुधवार को राजकीय महाविद्यालय द्रंग स्थित नारला में सम्पन्न हुआ।
चुनावी रिहर्सल में द्रंग विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले लगभग लगभग 1000 मतदान कर्मियों ने भाग लिया, जिनमें 185 पीठासीन अधिकारी, 210 सहायक पीठासीन अधिकारी तथा 570 पोलिंग अधिकारियों के साथ 3 सैक्टर मैजिस्ट्रेट व 14 सैक्टर ऑफिसर भी शामिल रहे। 20 महिला मतदान कर्मियों ने भी भाग लिया।
इस मौके सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने चुनावी डयूटी से सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से निर्वाचन कार्य संपन्न करवाने के लिए अपने दायित्व को पूरी गंभीरता से निभाने को कहा। उन्होंने चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए तथा बताया कि 30 – द्रंग विधानसभा क्षेत्र के 133 मतदान केन्द्रों में लगभग 92 हजार मतदाता मतदान करेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान कर्मियों का दूसरा पूर्वाभ्यास 22 मई को होगा। इसके अलावा पीठासीन अधिकारियों व सहायक पीठासीन अधिकारियों व कर्मचारियों को ईवीएम तथा वीवीपीएटी सम्बन्धी प्रशिक्षण हेतू अलग से व्यवस्था की गई थी। इस दौरान ईलैक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट व डाक मतपत्र वितरित व प्राप्त भी किए गए। पूर्वाभ्यास में किसी भी प्रकार की सहायता हेतू हैल्प डैस्क की भी व्यवस्था की गई थी।
इस अवसर पर , तहसीलदार औट सुभाष कुमार, नायब तहसीलदार इलेक्शन तेज सिंह ठाकुर, नायब तहसीलदार पधर विकास कौंडल, बीडीयो पधर राकेश पटियाल अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे

error: