पतंजलि योग समिति हिमाचल प्रदेश जिला सोलन के सानिध्य में दयानंद आदर्श विद्यालय में मनाया गया दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

पतंजलि योग समिति हिमाचल प्रदेश जिला सोलन के सानिध्य में दयानंद आदर्श विद्यालय में मनाया गया दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ ( कंडाघाट )
21 जून। कंडाघाट के दयानंद आदर्श विद्यालय में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पतंजलि योग समिति हिमाचल प्रदेश जिला सोलन की राज्य कार्यकारिणी सदस्या शांता आर्य की अगुवाई में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया । इस अवसर पर पतंजलि योग समिति से जुड़ी तहसील प्रभारी योगा टीचर बीना शर्मा का भी सहयोग रहा। शांता आर्य जी ने योग का जीवन में महत्व तथा योग को संपूर्ण विश्व में प्रख्यात करने बारे जानकारी विद्यार्थियों को दी तथा योगासन और प्राणायाम करवाए।
इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र कंडाघाट से नर्सरी टीचर ट्रेनिंग केंद्र की संचालिका राधा शर्मा अपने विद्यार्थियों सहित उपस्थित रही।
विद्यार्थियों ने बाहरी रूप से शरीर को स्वस्थ बनाने हेतु वृक्षासन , ताड़सन वज्रासन ,पद्मासन, चक्रासन, हलासन और चक्रासन, पादहस्तासन, दंडासन पर्वतासन आदि आसन किए। इसके साथ ही आंतरिक रूप से शरीर को स्वस्थ बनाने हेतु भ्रामरी ,अनुलोम – विलोम, भस्त्रिका आदि प्राणायाम किए।
विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा कराटे कोच राहुल जिस्टा की अगुवाई में लयबद्ध योग का शानदार प्रदर्शन किया जिसे सभी ने बखूबी सराहा ।
विद्यालय प्रधानाचार्या रमा शर्मा ने कहा कि योग हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है, हम सभी को अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाना चाहिए।
इस अवसर पर पतंजलि योग समिति से आई शांता आर्य द्वारा बच्चों को फल भी वितरित किए गए।

error: