जेयूआईटी वाकनाघाट में छाए डीब्ल्यूडब्ल्यूपीएस कंडाघाट के मेधावी

पहले अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर के छात्रों ने पोस्टर मेकिंग स्पर्धा में तीसरा और दूसरा स्थान प्राप्त करके स्कूल को किया गौरवान्वित

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (कंडाघाट )
24 अगस्त। पहले राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर , जे यू आई टी वाकनाघाट में डीब्ल्यूडब्ल्यूपीएस कंडाघाट ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। जेयू आईटी वाकनाघाट में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले स्कूलों और कॉलेजों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं और ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया। स्कूल की ओर से भाषण प्रतियोगिता में आस्था ठाकुर ने तीसरा, स्थान प्राप्त किया।

जबकि पोस्टर मेकिंग स्पर्धा में अनिरुद्ध बंसल ने दूसरा और भव्य मेहता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। डब्ल्यूडब्ल्यूपीएस, कंडाघाट को भी इस कार्यक्रम और समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था, जो कि स्कूल के लिए एक बड़ा अवसर था। स्कूल प्रधानाचार्या रूपाली साहा की देखरेख में छात्रों को प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने वाली और स्कूल की प्रतिनिधि आयरन दास ने बताया कि इस स्पर्धा के लिए छात्रों ने कड़ी मेहनत की थी।

उन्होंने बताया कि स्कूल प्रधानाचार्या के दिशा निर्देशों के अनुसार किए गए पूर्व अभ्यास से इस स्पर्धा के लिए विद्यार्थी खासे उत्साहित थे। कार्यक्रम के बारे उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह के बाद, “भारतीय दूरसंवेदी संस्था(आईआईआरएस), देहरादून द्वारा भी एक लोकप्रिय वार्ता श्री हरीश कर्नाटक द्वारा प्रस्तुत की गई”। वहीं सभी छात्रों ने ऑनलाइन सेमिनार में भी भाग लिया। हमारे स्कूली छात्रों ने पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमे उनकी मेहनत रंग लाई और स्कूल ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डी0आर0 गुप्ता, समिति सदस्य प्रमोद कुमार व मुकेश राणा में सभी विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय सपर्धा में सफलता पर उनकी शुभकामनाएं दी।
इन स्कूलों और कॉलेज के विद्यार्थी रहे स्पर्धा में शामिल
जेओआईटी वाकनाघाट में अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर कई प्रतिष्ठित स्कूल और कॉलेजों से आए मेधावी छात्रों ने भाग लिया। इनमें जीएसएसएस, सलोगरा,एलीट इंटरनेशनल स्कूल,टैगोर वनस्थली स्कूल, कसौली जीएसएसएस, भोज अंजी
एचएसके, वाकनाघाट और कुछ प्रतिष्ठित कॉलेज सम्मिलित हैं।
स्कूल में भी खुशी का माहौल
स्कूल द्वारा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त करने की सूचना मिलते ही स्कूल में खुशी छा गई। स्कूल अध्यापकों व अन्य स्टाफ सदस्यों में तो खुशी थी ही साथ ही विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भी इस सफलता से उत्साहित होकर स्कूल प्रबंधन और प्रधानाचार्या और मेधावी छात्रों को बधाई दी।

error: