एचपी शिव परियोजना के अंतर्गत लंजथा क्लस्टर में मंत्री राजेश धर्मानी ने किया पौधारोपण

लोअर लांजठा के 11 हेक्टेयर भूमि में होगा पौधारोपण।
बिलासपुर का 30 अगस्त 2024

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (बिलासपुर )
31 अगस्त। एचपी शिव परियोजना के अंतर्गत नगर निगम योजना आवास और तकनीकी शिक्षा व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्मानी ने लोअर लंजथा में उद्यान विभाग के माध्यम से पौधारोपण कर 11 हेक्टेयर भूमि में किए जा रहे नए पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान साबित होगी और यह आजीविका के नये स्त्रोत पैदा करेगी। लंजथा क्लस्टर में के तहत विगत वर्षों में लीची के 10005 रोपित किये जा चुके है तथा इस वर्ष लगभग 6000 लीची के पौधे रोपित किये जा रहे है। गत वर्ष 2023 – 24 में एच० पी शिवा कलस्टरों में माल्टा स्वीट ऑरेंज की लगभग 50 मीट्रिक टन का उत्पादन प्राप्त हुआ और इससे लगभग 22 लाख रूपये की आय किसानो को प्राप्त हुई | इस वर्ष भी लगभग 200 मीट्रिक टन उत्पादन का अनुमान है जिसमें की अनार , माल्टा और अमरुद शामिल है |

मंत्री जी ने बताया की हिमाचल प्रदेश उपोष्ण कटिबंधीय, बागवानी, सिंचाई एवं मूल्य संवर्धन परियोजना (एचपी शिवा) जो एशियाई विकास बैंक द्वारा पोषित है , की परिकल्पना उपोष्ण कटिबंधीय क्षेत्रों में बागबानो की आय बढ़ाने, स्वरोजगार के अवसर उत्पन करना ,जंगली जानवर और आवारा पशुओं के कारण खेती छोड़ चुके किसानों को बागबानी की और प्रेरित करना तथा जलवायु लचीलापन को मजबूत करने के लिए की गई है।

इस अवसर पर उप निदेशक उद्यान बिलासपुर डा माला शर्मा, विषय वास्तु विशेषग्य डॉ अभिषेक वशिस्थ, डा रमल अंगारिया जिला समन्वय अधिकारी बिलासपुर, डा जीना बनियाल, विषय वास्तु विशेषग्य, डा सुरेंदर ठाकुर उद्यान विकास अधिकारी घुमारवीं, डा आरती शर्मा, सुचेता , रतन व् अन्य अधिकारी शामिल रहे परियोजना के तहत हिमाचल प्रदेश के 7 जिलो के 28 विकास खण्डों जिसमे बिलासपुर , हमीरपुर, मंडी, काँगड़ा, ऊना, सोलन तथा सिरमौर के निचले क्षेत्रों में कुल 6000 हेक्टेयर भूमि पर फलदार पौधों का पौधरोपण किया जायेगा |

बिलासपुर जिला के चारो विकास खंडो को इस परियोजना में समिलित किया गया है | क्षेत्र में वाणिज्यिक और वैज्ञानिक तर्ज पर क्लस्टर दृष्टिकोण के मध्येनजर अमरूद, माल्टा , अनार, लीची, आम, जापानी फल, पल्म और पिकांन नट के उच्च घनत्व वाले पोधों का वृक्षारोपण किया जा रहा है । पहले से ही, परियोजना तैयारी वित्तपोषण (पीआरएफ) और आगामी ऋण तैयारियों के तहत, वृक्षारोपण दो चरणों में किया गया है | 4000 हेक्टेयर क्षेत्र में 2025 तक पौधरोपण पूरा हो जाएगा और शेष 2000 हेक्टेयर में 2027 के अंत तक किया जाएगा | क्षेत्र में 5वें वर्ष से अधिकतम उत्पादन 2.35 लाख मीट्रिक टन प्रतिवर्ष होगा जो की एक फल क्रांति जैसा होगा और हिमाचल प्रदेश सही मायने में फल राज्य कहलायेगा |

बिलासपुर जिले में एचपी शिवा की शुरुआत 4 अग्रीम पंक्ति प्रदर्शन स्थल लगा कर कि गयी थी तत्पश्चात 4 PRF परियोजना तैयारी वित्तपोषण (पीआरएफ) क्लस्टर और 27 FLD जिले में स्थापित किया गये | जिले में अब तक 1, 09, 930 पौधे जिसमे माल्टा 74884, अमरूद 15569, अनार 8957 और लीची 10520 के पौधे लगाये जा चुके है | जिले में प्रथम चरण के लिए 600 हेक्टेयर क्षेत्र का चयन कर लिया गया है जिससे जिले के लगभग 1800 किसान बागबान को लाभान्वित होंगे | इस वर्ष जिले में लगभग 80 हेक्टेयर क्षेत्र में पौधरोपण किया जायेगा जिसमें लगभग 75000 पौधे रोपित किये जायेंगे | सभी कलस्टरों में जालीदार सौर बाड़ लगा दी गयी है या लगाने का कार्य ज़ारी है |

जिले में जल शक्ति विभाग के माध्यम से 26 नई सिंचाई स्कीम तैयार की जा रही है जिसकी लागत लगभग 35.20 करोड़ है | सभी कलस्टर में आधुनिक तरीके से टपक सिंचाई योजना स्थापित की जाएगी जिसके तहत क्लस्टर की द्रवचालित डिज़ाइन तैयार कर आवश्यक स्वीकृति के लिए के लिए भेज दिए गये है | इन क्लस्टरों में क्षमता निर्माण कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जा रहे हैं ताकि क्लस्टर किसानों को नई तकनीक के बारे में शिक्षित किया जा सके और क्लस्टर दृष्टिकोण के रूप में काम किया जा सके |

error: