पढ़ाई के साथ खेलों का भी विशेष महत्व : किशोरी लाल

सीपीएस ने बैजनाथ जोन छात्राओं की प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (बैजनाथ )
01 सितम्बर । मुख्य संसदीय सचिव पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल ने राजकीय वरिष्ठ माथ्यमिक पाठशाला कृष्णानगर में बैजनाथ जोन की अंडर – 19 छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
चार दिवसीय प्रतियोगिता में बैजनाथ जोन के 30 विद्यालयों की 261 छात्राएं भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में कबड्डी, खो -खो , बैडमिंटन , तथा वॉलीबाल खेलों का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को बेहतर गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए ज्ञान अर्जित करना और शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही हम ज्ञान अर्जित करते हैं और मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए खेलों में भाग लेना भी जरूरी हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि पढ़ाई और खेल को नियमित समय दें ताकि सर्वांगीण विकास सुनिश्चित कर सकें।
किशोरी लाल ने कहा कि आज खिलाड़ी विश्व स्तर पर अपने प्रदर्शन के माध्यम से देश और प्रदेश का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं। उन्होंने सभी छात्रों को अनुशासित रहकर पूर्ण एकाग्रता के साथ खेलों में भाग लेने का परामर्श दिया। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से हम जीवन में अनुशासन, समर्पण, एकाग्रता और स्वस्थ प्रतियोगिता जैसे गुण ग्रहण करते हैं। यह सभी गुण हमे जीवन में सफलता की ओर ले जाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से खेलों को अपने जीवन का अंग बनाकर नशे से दूर रहने का आह्वान किया।
इससे पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य शशी कुमार ने मुख्यातिथि को शॉल , टोपी, स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए सीपीएस ने 11 हज़ार रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा की।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल ,ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र राव, प्रधान ग्राम पंचायत बही बलबीर राणा ,रमेश चड्ढा, कैप्टन जगदीश राणा ,पंजाब सिंह , शशि राणा, रमेश परिहार , जगदीश मेहता, गुलाब राज , शारदा कटोच , सुनीता मेहता , कृष्ण चंद राणा , रणजीत राणा , सीता राम , समीर राणा , राजेश परिहार , अजय गौड़ , रोहित राणा , विभिन्न स्कूलों के अध्यापक, छात्र-छात्राएं, प्रतिभागी खिलाड़ी, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

error: