मुख्यमंत्री ने ‘मास्टर्स यूनिवर्स’ प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ

मुख्यमंत्री ने ‘मास्टर्स यूनिवर्स’ प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (शिमला )
1 सितम्बर। शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में आज मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने प्रसिद्ध रूसी कलाकार, विचारक और शांति के अग्रदूत निकोलस रोरिक की 150वीं जयंती के अवसर पर ‘मास्टर्स यूनिवर्स’ प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे प्रदेश में विशेष रूप से कुल्लू घाटी की समृद्ध परम्पराओं को प्रोत्साहन देने के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस प्रदर्शनी का आयोजन इंटरनेशनल सेंटर ऑफ दि रोरिक, मॉस्को, अंतरराष्ट्रीय रोरिक मेमोरियल ट्रस्ट नगर, जिला कुल्लू और भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है।
इस अवसर पर इंटरनेशनल सेंटर ऑफ रोरिक के उपाध्यक्ष एलेक्जेंडर वी.स्टेटसेंको भी मौजूद रहे।

error: