राजस्व संबंधी सभी कार्यों का करें समयबद्ध निपटारा: डॉ. मुकुल शर्मा

तहसीलदार जोगिंदर नगर की अध्यक्षता में पटवारी-कानूनगो की बैठक आयोजित

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (जोगिंदर नगर/ मंडी )
10 सितंबर।
तहसीलदार जोगिंदर नगर डॉ. मुकुल शर्मा ने कहा कि ग्रामीण राजस्व अधिकारी (पटवारी) तथा कानूनगो सभी राजस्व संबंधी कार्यों का समयबद्ध निपटारा करना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि पटवारी किसी भी राजस्व संबंधी कार्य को अधिक समय तक लंबित न रखें ताकि आम लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। डॉ. मुकुल शर्मा ने आज तहसील कार्यालय परिसर जोगिंदर नगर में तहसील जोगिन्दर नगर के पटवारी व कानूनगो के साथ आयोजित बैठक के दौरान यह निर्देश जारी किये।
उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम अब लगभग समाप्ति की ओर है। ऐसे में सभी फील्ड राजस्व कर्मी निशानदेही व तकसीम जैसे लंबित मामलों का चरणबद्ध तरीके से निपटारा करना शुरू करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी मामला एक वर्ष से अधिक समय से लंबित पड़ा है तो ऐसे मामलों को प्राथमिकता प्रदान करते हुए एक निर्धारित समयावधि में निपटारा करना सुनिश्चित बनाएं। साथ ही इंतकाल, जमाबंदी इत्यादि के मामलों को भी सही ढंग से निपटारा करने के साथ-साथ ऐसे सभी मामलों को कंप्यूटरीकृत करने पर भी जोर दिया।
डॉ. मुकुल शर्मा ने कहा कि राजस्व विभाग सीधा लोगों से जुड़ा हुआ है, ऐसे में दिन प्रतिदिन के सभी राजस्व संबधित कार्यों का समयबद्ध निपटारा करना सुनिश्चित करें ताकि आमजनों को असुविधा का सामना न करना पड़े।
इस मौके पर नायब तहसीलदार जोगिन्दर नगर प्रिंस धीमान सहित तहसील जोगिन्दर नगर के कानूनगो व पटवारी मौजूद रहे।

error: