प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने का दिया आश्वासन
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (किन्नौर )
10 सितम्बर। उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आज जिला के कल्पा उपमण्डल स्थित पांगी गांव के समीप गत दिवस पीरी ढांक से पत्थर गिरने के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया तथा प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
उपायुक्त ने ग्रामीणों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार राज्य सहित जनजातीय क्षेत्रों में आपदा प्रभावितों के पुनरूद्धार के लिए हर संभव सहायता प्रदान कर रही है तथा सरकार द्वारा उचित मुआवजा प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जिन लोगों के बागीचों को नुकसान हुआ है उन्हंे शीघ्र राहत प्रदान की जाएगी।
उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित नायब तहसीलदार कल्पा रविन्द्र सिंह को निर्देश दिए कि प्रभावितों के नुकसान का सहीं आंकलन तैयार कर उन्हें शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
इस अवसर पर पांगी गांव के प्रधान कलजंग मणि सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।