एडीएम चंबा ने की बैठक की अध्यक्षता
योजना के तहत जिला चंबा में कुल 46 गांव-अमित मेहरा
डेली पब्लिक लाइव न्यूज (चंबा )
25 सितंबर। प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभिउदय योजना के संबंध में जिला मुख्यालय चंबा में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने की। इस अवसर पर पीएम-एजेएवाई से संबंधित विभिन्न गांवों में पेयजल व स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य व पोषण, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण सड़कें व आवास, विधुत व स्वच्छ ईंधन तथा आजीविका व कौशल विकास, कृषि पद्धतियां, वित्तीय समावेशन, डिजिटलीकरण इत्यादि सहित विकास के विभिन्न संकेतकों बारे विस्तृत चर्चा व समीक्षा की गई।
इस अवसर पर अमित मेहरा ने बताया कि जिला चंबा में प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभिजय योजना के अंतर्गत कुल 46 गांव शामिल हैं जिनमें विकास खंड चंबा के 14, विकास खंड मैहला के 9, विकास खंड तीसा के 13, विकास खंड भटियात के 4 तथा विकास खंड सलूनी के 6 गांव शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना में वित्त वर्ष 2018-19 में 10, वित्त वर्ष 2019-20 में 27 तथा वित्त वर्ष 2022-23 में 9 गांव शामिल हैं। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों वह कर्मचारियों तथा जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वह योजना से संबंधित विकास कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें तथा कार्य पूर्ण होने पर उनके रख रखाव की भी पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि लंबे समय तक गांव वासियों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जा सके।
इसे पूर्व जिला कल्याण अधिकारी चमन लाल ने बैठक में उपस्थित एडीएम चंबा सहित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों तथा जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया तथा योजना के संबंधित विवरण सहित जिला चंबा की कार्य प्रगति वारे विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।
बैठक में जिला कल्याण अधिकारी चमन लाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) राकेश कुमार, डीसी चौहान अग्रणी जिला प्रबंधक, ज्ञान चंद उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान, सचिव तथा गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे।