भविष्य में कुल्लू विभिन्न खेलों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बनेगा बेहतरीन मेजबान।
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (कुल्लू )
25 सितम्बर। मुख्य संसदीय सचिव वन, पर्यटन ऊर्जा एवं परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने आज राजकीय महाविद्यालय कुल्लू की मेजबानी में आयोजित तीन दिवसीय इंटर कॉलेज वूमेन फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भविष्य में कुल्लू अपनी खेल अधोसंरचना के विकास से, सर्वश्रेष्ठ खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के मेजबान के रूप में स्थापित होगा।उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दूरदर्शी नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास करने के लिए तत्पर है उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा तथा खेलों को विशेष महत्व देकर युवाओं को भविष्य में प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर करियर निर्माण करने के लिए हर संभव प्रयत्न कर रही है।उन्होंने कहा कि वर्तमान बजट में प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों की डाइट मनी को 120 रुपए प्रतिदिन से बढाकर 250 रुपए प्रतिदिन किया गया है साथ ही साथ सरकार ने खिलाड़ियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में जाने के लिए यात्रा तथा ठहरने के लिए ए क्लास की सुविधा प्रदान करने का भी निर्णय लिया है।मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि वर्तमान तकनीकी युग में शिक्षा का महत्व और भी बढ़ गया है शिक्षा का अर्थ केवल कक्षाओं तक पठन-पाठन से ही नहीं है बल्कि व्यक्ति के सार्वभौमिक विकास से है जिससे उसका शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक विकास सुनिश्चित हो सके उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की शिक्षा का अर्थ है कि पाठ्यक्रम के साथ-साथ अपने आसपास के वातावरण की समझ, अपने समाज,खेलकूद, संस्कृति इत्यादि को बेहतर तरीके से अंगीकरण करने से है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में कृषि, पर्यटन, साहसिक खेलों, पुष्प उत्पादन इत्यादि क्षेत्रों में अनेक रूप से कैरियर निर्माण की संभावनाएं हैं और महाविद्यालय की शिक्षा किसी भी करियर में एक अतिरिक्त सहायक के रूप में उपयोगी होती है।
उन्होंने कहा कि बच्चों में अभिरुचि के अनुसार कैरियर निर्माण के लिए प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए न कि उन पर किसी कार्य को थोपा जाना चाहिए।