जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रिकांग पिओ में समर्थ-2024 के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रिकांग पिओ में समर्थ-2024 के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ ( रिकांग पिओ )
10 अक्तूबर । उपयुक्त किन्नौर डॉ अमित कुमार शर्मा ने आज प्रदेश सहित जनजातीय जिला किन्नौर में आयोजित किए जा रहे समर्थ-2024 कार्यक्रम के तहत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रिकांग पिओ में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला की अध्यक्षता की तथा उपस्थिति जनों को प्राकृतिक आपदा के समय किया जाने वाले त्वरित कार्यों के बारे में बताया।
उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि हिमाचल सरकार द्वारा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सौजन्य से 01 अक्तूबर 2024 से 31 अक्तूबर 2024 तक पूरे प्रदेश में समर्थ-2024 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा जिसके तहत आज इस एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उपायुक्त ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को प्राकृतिक आपदा की अधिक से अधिक जानकारी प्रदान करना है ताकि किसी भी प्रकार की आपदा के समय होने वाले जान माल के नुकसान से बचा जा सके।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण किन्नौर द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में जिले के विभिन्न स्कूलों के मध्य आपदा से संबंधित चित्रकला, प्रश्नोत्तरी तथा भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
जिला आपदा प्राधिकरण किन्नौर से कुलदीप नेगी तथा शबनम मेहता ने उपस्थित विद्यार्थियों व अध्यापकों को आपदा संबंधी बचावों के बारे में जानकारी प्रदान की तथा बताया कि किसी भी प्रकार की आपदा के समय दूरभाष नंबर 1077 पर संपर्क किया जा सकता है।
इस अवसर पर उपायुक्त ने प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यशाला में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य कुलदीप नेगी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कर्मचारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

error: