आशीष बुटेल ने थला में किया राशन डिपो का उद्घाटन

बोले… सभी को खाद्य सुरक्षा उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (पालमपुर )
10 अक्तूबर। प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को खाद्य सुरक्षा उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। जिसके चलते सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रदेश के लगभग 18 लाख राशन कार्ड धारकों को खाद्य आपूर्ति की जा रही है। पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के थल्ला में उचित मूल्य की दुकान का उद्घाटन करने के अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव शिक्षा एवं शहरी विकास आशीष बुटेल ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से क्षेत्र के लोगों की मांग थी कि ग्राम पंचायत थल्ला में भी राशन डिपो खोला जाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए यहां यह उचित मूल्य की दुकान उपलब्ध करवाई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में उचित मूल्य की दुकान खुलने से लोगों को अब खाद्य पदार्थों को लेने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि इस उचित मूल्य की दुकान के अन्तर्गत करीब 200 लोगों के राशन कार्ड बने हुए है, इन सभी परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने पिछले दो वर्षों में थल्ला पंचायत में सड़कों व अन्य विकास कार्यों के लिए दो लाख रूपये खर्च किए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी क्षेत्र की जरूरतों के दिसाब से यहां विकास कार्यों को गति दी जाएगी। बुटेल ने कहा कि यहां सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए तीन लाख आ गया है और इसके लिए भी तेज गति से काम किया जाएगा। उन्होंने थल्ला में बच्चों के लिए लर्निंग सेंटर बनाने के लिए तीन लाख रूपये देने की घोषणा की।
बकौल बुटेल, सरकार द्वारा राशन डिपुओं में प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति व परिवार को तय मानकों के अनुरूप उचित मूल्यों पर खाद्य वस्तुएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के उपभोक्ताओं को डिपुओं के माध्यम से सरकार द्वारा चाय, धूप, अगरबत्ती, साबुन, दालें, खाद्य तेल कम दरों पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में नेरवा, सिद्धपुर, राजगढ़, बिलासपुर, चम्बा, चेतडु, थुनाग एवं संधोल में विभाग द्वारा गोदाम बनाए गए हैं। जबकि राज्य के अन्य स्थानों पर भी सरकार द्वारा गोदाम बनाए जाएंगे।
बुटेल ने कहा कि जनता की शिकायतों के निवारण के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड के मुख्यालय में शिकायत निवारक सैल आरम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 121 थोक बिक्री केन्द्रों, 48 उचित मूल्य की दुकानों, 40 दवाई की दुकानों, 54 गैस एजेंसियों और 4 पेट्रोल पंपों के माध्यम से उपभोक्ताओं को चावल, गन्दम, आटा, रसोई गैस, डीजल, पैट्रोल, मिट्टी तेल और जीवन रक्षक दवाइयों को उचित दरों पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष आपदा से प्रभावित प्रदेश के 248 परिवारों को सरकार द्वारा मुफ्त राशन व गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा किसानों के सहयोग के लिए सरकार द्वारा खरीद केंद्रों के माध्यम से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर हजारों मीट्रिक टन गेंहू और धान खरीदी जा रही है, जिससे प्रदेश के कई किसान लाभांवित हो रहे हैं। इस दौरान पंचायत प्रधान अज्जू कपूर, उप प्रधान कुलदीप सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

सिद्धपुर सरकारी में की दशहरा उत्सव में शिरकत
इसके पश्चात आशीष बुटेल ने पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के सिद्धपुर सरकारी में दशहरा उत्सव में शिरकत कर आयोजकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि रामलीला और दशहरा उत्सव हमारी संस्कृति से जुड़े प्रमुख त्यौहार और आयोजनों में से एक है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से जहां लोगों में सकारात्मकता का संचार होता है, वहीं क्षेत्र के लोग भी पूरे समाज की सहभागिता के साथ इनका आयोजन करते हैं, जिससे सामाजिक एकात्मता को बल मिलता है।

error: