उपायुक्त ने की जिला पर्यटन नियामक समिति की बैठक की अध्यक्षता
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (मंडी ) 24 दिसंबर। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज यहां आयोजित जिला पर्यटन नियामक समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इसमें मंडी जिला में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने सहित विभिन्न मदों पर विस्तार से चर्चा की गई।
उपायुक्त ने कहा कि मंडी जिला की मनोहारी वादियां पर्यटकों को आकर्षित करती आई हैं। जिला में नए पर्यटन गंतव्य विकसित करने की अच्छी संभावनाएं हैं। प्रदेश सरकार पर्यटन को नए आयाम देने के लिए इसमें जल क्रीड़ाओं सहित विभिन्न गतिविधियों को शामिल कर रही है। सरकार के निर्देशों के अनुसार मंडी जिला में भी इस बारे में संभावनाएं तलाशी जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि यहां के विभिन्न जलाशयों में जल-क्रीड़ा गतिविधियों के विकास के लिए बेहतर अवसर हैं। लारजी, बाखली की ओर पंडोह जलाशय के अलावा कोलडैम में ऐहण से तत्तापानी तक इस तरह की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए आरम्भिक रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इन स्थलों को पैरा-सेलिंग, जेट्टी, क्रूज सहित अन्य जल क्रीड़ा गतिविधियों से जोड़ा जा सकता है। उन्होंने इसके लिए पर्यटन विभाग, स्थानीय प्रशासन व अन्य संबंद्ध विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में जिला के पर्यटन स्थलों में सैलानियों को और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने पर भी चर्चा की गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर, उपमंडलाधिकारी (ना.) गोहर लक्ष्मण कनैत, जिला पर्यटन अधिकारी मनोज कुमार, सहायक निदेशक (मत्स्य) नीतू सिंह सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।