ग्राम पंचायत नौणी मझगांव में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (सोलन )
24 दिसम्बर। सोलन ज़िला की ग्राम पंचायत नौणी मझगांव में आज ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल ने की।
डॉ. पूनम बंसल ने कहा कि ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही योजनाएं, नीतियों व कार्यक्रमों की जानकारी पहुंचाना है।
‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम में 08 शिकायतें प्राप्त की गई। ग्रामीणों के 33 विभिन्न प्रमाण पत्र बनाए गए। 05 नए आधार कार्ड बनाए गए तथा 02 आधार कार्ड को अपडेट किया गया। 47 लोगों की जमाबंदी अपडेट की गई तथा 35 लोगों के म्यूटेशन किए गए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत नौणी मझगांव के प्रधान मदन हिमाचली, ग्राम पंचायत शमरोड़ के प्रधान नन्दराम, ग्राम पंचायत ओच्छघाट की प्रधान पूनम, ग्राम पंचायत सनहोल की प्रधान कुसुम ठाकुर, ग्राम पंचायत कोठों की प्रधान जयवंती, ग्राम पंचायत कोठों के उप प्रधान सुनील ठाकुर, तहसीलदार सोलन मुल्तान सिंह बनियाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।