बारछबाड 33 केवी सब स्टेशन में आवश्यक मुरम्मत के कारण बिजली रहेगी बाधित
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (सरकाघाट )
24 दिसम्बर -। ई. हंस राज, सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल सरकाघाट द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 26 और 28 दिसम्बर को 33 केवी सब स्टेशन बरछबाड में पॉवर ट्रांसफार्मर के आवश्यक मुरम्मत हेतु सभी 11 केवी फीडर सरकाघाट, गोपालपुर, मोहिं, मशेरन,टिहरा, ओल्ड और न्यू रिस्सा, धर्मपुर के अधीन पड़ने वाले सभी क्षेत्रों ड़बरोग, बेहड़, सरकाघाट, लाका, कराडी, पपलोग, नोनू, रोपड़ी, रिस्सा चौक, ब्रारता, बाग़, बरछबाड़, तताहर, नवाही, मोहिं, गोपालपुर, डली, दारपा , रखोह, भूआनी, कांगू ग्लू, टिक्करी, धाड, जनदरू आदि क्षेत्र विद्युत आपूर्ति से सुबह 10.00 बजे से शाम 05.00 तक बाधित रहेंगे। सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की जाती है।