मंत्री राजेश धर्मानी ने किया आईटीआई बरठीं का निरीक्षण

मंत्री राजेश धर्मानी ने किया आईटीआई बरठीं का निरीक्षण

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (बिलासपुर )
30 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश सरकार के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने आज औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बरठीं का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने संस्थान की प्रशिक्षण सुविधाओं, पाठ्यक्रमों और विद्यार्थियों की आवश्यकताओं का गहन निरीक्षण किया।

निरीक्षण की मुख्य बातें:
ड्रेस मेकिंग व्यवसाय:

मंत्री ने महिला प्रशिक्षुओं द्वारा तैयार उत्पादों को देखा और उनकी सराहना की।

सुझाव दिया कि उत्पादों को मल्टीनेशनल कंपनियों के मानकों के अनुसार तैयार किया जाए, जिससे उनकी गुणवत्ता बढ़े और बाजार में मांग अधिक हो।

प्रशिक्षुओं को उद्यमिता और बाजार की बदलती आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षण लेने की सलाह दी।

तकनीकी ट्रेड:

मंत्री ने इलेक्ट्रिकल ट्रेड, कोपा, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, और वेल्डिंग ट्रेड का निरीक्षण किया।

विद्यार्थियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और सुझावों को गंभीरता से सुना।

छात्रों को तकनीकी कौशल निखारने और रोजगारोन्मुखी बनने के लिए प्रेरित किया।

संस्थान के लिए सुझाव:

मंत्री ने संस्थान के अनुदेशकों से कहा कि प्रशिक्षण को और अधिक व्यवहारिक बनाने के लिए बाहरी संगठनों के साथ साझेदारी की जाए।

संस्थान को अपने व्यवसाय के अनुरूप उत्पाद तैयार करने पर जोर दिया, जिससे आय के स्रोत उत्पन्न हो सकें और प्रशिक्षु आत्मनिर्भर बन सकें।

प्रशिक्षणार्थियों की उपलब्धियां:

संस्थान के प्रधानाचार्य सचिन शर्मा ने बताया कि तीन व्यवसायों के प्रशिक्षनार्थी वर्तमान में मोहाली और चंडीगढ़ में ऑन-जॉब ट्रेनिंग कर रहे हैं।

इन प्रशिक्षनार्थियों को प्रति माह ₹13,000 भत्ता प्रदान किया जा रहा है।

मंत्री की टिप्पणी:

मंत्री धर्मानी ने संस्थान के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे युवाओं को सशक्त बनाने और रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: