पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (सोलन)
3 जनवरी। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि दिनाक 02-01-2025 को कथेड निवासी ईश्वर सिंह ने पुलिस थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि यह वाकनाघाट में चल रही बेकरी की फैक्ट्री से मुगफली गचक मठिया, तिलपटटी व बिस्कुट आदि को अपनी बैन नम्बर एच०पी०-51-3390 में सप्लाई/बेचने हेतू सोलन लाता है तथा बाईपास कथेड के समीप पावर हाउस के पास अपनी उपरोक्त वैन में उक्त सामान को गाडी से ही बेचने का काम करता है I

इसकी उपरोक्त वैन ज्यादातर कथेड़ में पावर हाउस के पास ही खड़ी रहती है तथा बेचने का सामान भी उक्त वैन में ही रहता है। पिछले कुछ समय से इसकी वैन से मुगफली, मठिया व गच्चक इत्यादि की चोरी लगातार हो रही थी तथा दिनांक 20-12-2024 को भी इसकी वैन से उक्त खाने पीने की सामाग्री चोरी होनी पाई गई जिस पर इसने उक्त वैन के पास निगरानी करनी शुरू कर दी। दिनांक 01-01-2025 की रात को इसने एक व्यक्ति को उक्त वैन से छेड़खानी करते पाया जिस पर इसने इसे पकड़ने की कोशिश की परन्तु वह व्यक्ति इसे देखते ही वहां से भाग गया। इसे शक है कि उक्त व्यक्ति द्वारा ही इसके वैन से खाद सामाग्री चोरी की है। चोरी हुए सामान की कीमत लगभग13,000/- रुपये है i जिस पर पुलिस थाना सदर सोलन में चोरी की धारा 305 बी०एन०एस० के तहत मामला दर्ज किया गया । इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये आरोपी सौरभ पुत्र नारायण सिंह निवासी गाव सिरीनगर डा०खा० व तह० कण्डाघाट जिला सोलन हि०प्र० उम्र 32 वर्ष को दिनाक 02-01-2025 को गिरफतार किया गया ।

आरोपी को आज दिनांक 03-01-2024 को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है । आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। मामले में जाच जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: